जबलपुर। जालसाज बिशप पीसी सिंह के कारनामों को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. बिशप पर धर्मांतरण कराए जाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच में सामने आया है कि पूर्व बिशप पीसी सिंह ने 20 से ज्यादा लोगों का धर्मपरिवर्तन कराया था. उसने अपने इस काम को धर्म के मामले में उपलब्धि बताते हुए वेबसाइट पर भी अपलोड किया था. इन सभी मामलों की अब एक एक कर जांच की जा रही है. इसके अलावा पीसी सिंह के निवेश और एफडी को लेकर भी जांच चल रही है.
सतना के अमरपाटन में कराया था धर्मपरिवर्तन: पूर्व बिशप की सरपरस्ती में हुआ धर्म परिवर्तन सतना जिले के अमरपाटन में कराया गया था. जिसमें कुचबंधिया समाज के 20 लोगों का धर्मातरण हुआ. इस दौरान उसने सबसे पहले पवित्र जल पिलाकर ईसाई बनाया गया. जिसके बाद इन सभी लोगों की जानकारी सीएनआई जबलपुर डायोसिस की वेबसाइट पर अपलोड की गई. बिशप ने इसे धार्मिक मामलों की अपनी बड़ी उपलब्धि बताया है.
बैंकों में जमा हैं साढ़े 10 करोड़: पीसी सिंह के निवेश करने और प्रॉपर्टी की भी की जांच जारी है. अभी तक की जांच में पूर्व बिशप द्वारा कुल चौबीस खातों में अपने और परिवार के नाम पर दो करोड़ दो लाख की एफडीआर सहित बैंक खातों में लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपए जमा होना पाया गया है. इस तरह अभी तक कुल मिलाकर लगभग साढ़े 10 करोड़ रुपए बैंक खातों में जमा होने की बात सामने आई है. ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया है कि पूर्व बिशप और उसके परिजनों के अलग-अलग बैंकों में 24 खाते हैं. इनमें जमा साढ़े 10 करोड़ रुपए में से 18 लाख की विदेशी करंसी भी शामिल है. यह रकम किन माध्यमों से जुटाई गई इसका ब्यौरा तैयार किया जा रहा है.
Jabalpur EOW Action: पीसी सिंह को लेकर हो रहे नए खुलासे, महंगी और विदेशी गाड़ियों का शौकीन है बिशप
स्कूल के पैसों से खरीदी खुद के लिए लग्जरी कार: ईओडब्ल्यू को यह जानकारी भी मिली है कि आरोपी पूर्व बिशप पीसी सिंह ने क्राइस्ट चर्च स्कूल की राशि से लगभग साठ लाख रुपए की एक कार और तीस लाख की एक लग्जरी गाड़ी भी खुद के इस्तेमाल करने के लिए खरीदी थी.
मामला उजागर करने वाले अधिकारी का हुआ ट्रांसफऱ: इस पूरे मामले की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी के तबादले को लेकर भी माहौल गर्माया हुआ है. बताया जाता है कि प्रभारी आरटीओ रहे संतोष पाल के बाद बिशप पीसी सिंह के कारमानों को सामने लाने वाले ईओडब्ल्यू में पदस्थ मुख्य विवेचक स्वर्ण सिंह धामी का अचानक तबादला कर दिया गया. उनके तबादले का यह आदेश गुरुवार को बिशप के पुत्र पीयूष की गिरफ्तारी के बाद आया. धामी को पीएचक्यू में अटैच किया गया है. पुलिस महकमे से जुड़े लोगों ने दबी जुबान यह संकेत भी दिए कि मुख्य विवेचना अधिकारी धामी का तबादला राजनीतिक दबाव के चलते किया गया है.