जबलपुर। शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में पांच नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जबकि 11 लोगों की रिपोर्ट सुबह भी पॉजिटिव आई थी. नगर निगम जबलपुर में अपर आयुक्त और उनके परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गे हैं. जिसके बाद जबलपुर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 475 हो गई है.
पॉजिटिव मिले मरीजों में इंदिरा गांधी वार्ड निवासी एक यातायात पुलिसकर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. पुलिस कर्मी को पांच जुलाई की शाम से सांस लेने में तकलीफ और गला खराब होने शिकायत थी. जबकि निगम के अपर आयुक्त का परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कटनी गया था. जिसके बाद सभी मरीजों के घर सहित उनके आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिय गया है.
सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है, जबकि उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है. जबकि जो लोग इन मरीजों के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वारेनटीन किया जा रहा है. पांच नए मरीज मिलने के बाद अब जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 475 हो गई है. जिनमें से 375 मरीज डिस्जार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 14 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. शहर में फिलहाल 86 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है.