ETV Bharat / city

जनता को दिखाया गया सपना,क्या सपना ही रहेगा: आर्थिक संकट की भेंट चढ़ा नर्मदा कॉरिडोर, जेडीए ने भी खड़े किए हाथ

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 7:02 PM IST

जनता को किस तरह से विकास के सपने दिखाए जाते हैं इसका अंदाजा नर्मदा कॉरिडोर से लगाया जा सकता है. जिस कॉरिडोर को चार साल पहले 2017-18 में बनकर तैयार हो जाना था. यह प्रोजेक्ट 2022 तक नहीं बन सका है. कॉरिडोर का नाम जरूर बदला और यह नर्मदा समृद्वि कॉरिडोर कर दिया गया. इसे पर्यटन के लिहाज से बनाना था, लेकिन पिछले दिनों बैठक में बोर्ड ने निर्माण नहीं करने का निर्णय लिया है. ऐसे में समझा जा सकता है कि आम जनता को दिखाए गए ख्वाब सिर्फ ख्वाब ही बन जाएंगे.

Jabalpur Development Authority Narmada Samriddhi Corridor
जबलपुर विकास प्राधिकरण नर्मदा समृद्वि कारिडोर

जबलपुर। प्रदेश में हिंदू आस्था की प्रतीक मां नर्मदा में को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल उठते है. जनता के बीच भक्ति का माहौल बनाने के लिए राजनेता नर्मदा का नाम तो लेते हैं लेकिन व्यवस्था में किसी तरह का कोई सुधार नहीं दिखाई देता है. यही वजह है कि सरकार एक बार फिर सवालों के कटघरे में है. नर्मदा के किनारे 8 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाने का ख्वाब जनता को दिखाया गया था. इसे नर्मदा समृद्वि कॉरिडोर नाम भी दिया गया था. पर्यटन को बढ़ाने और व्यावसायिक रूप से राजस्व अर्जित करने के लिए कॉरिडोर बनाना था, अब जेडीए ने इस ना बनाने का फैसला लिया है.

Narmada Samridhi Corridor was to be built on the banks of the river
नर्मदा नदी के किनारे बनना था नर्मदा समृद्वि कारिडोर

शासन से नहीं मिला बजट
2017-18 में स्मार्ट सिटी जबलपुर ने नर्मदा कॉरिडोर की योजना बनाई थी. बाद में स्मार्ट सिटी ने इस प्रोजेक्ट को जबलपुर विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया. बीते 4 सालों से कॉरिडोर की फाइल दफ्तर में इधर-उधर घूम रही है. कॉरिडोर की लागत 260 करोड़ रुपये आंकी गई थी. अब इसके निर्माण पर खर्च होने वाली रकम बड़ी होने की वजह से जबलपुर विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है. ऐसे में जनता को दिखाया गया सपना सिर्फ सपना ही बनने जा रहा है. जबलपुर विकास प्राधिकरण ने आर्थिक संकट का हवाला देते हुए स्पष्ट किया है कि इतनी बड़ी राशि का इंतजाम करना उनके बस की बात नहीं है. अगर राज्य सरकार से मदद मिलती है तो कॉरिडोर जमीन पर नज़र आएगा.

Narmada Samridhi Corridor was to be built on the banks of the river
नर्मदा नदी के किनारे बनना था नर्मदा समृद्वि कारिडोर

अब नर्मदा के किनारे होगी खेती, कृषि विभाग ने तैयार किया प्लान, 106 गांवों में होगी ऑर्गेनिक फार्मिंग

ऐसे बनना था नर्मदा के किनारे कॉरिडोर
इस कॉरिडोर का निर्माण लगभग 2386 एकड़ की जमीन में होने वाला था. जिसमें 655 एकड़ सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया जाना था. मौजूदा समय में 421 एकड़ विकसित क्षेत्र है. नर्मदा नदी के किनारे से 300 मीटर तक चौड़ाई में आरक्षित हरित क्षेत्र लगभग 610 एकड़ तक है. जो कॉरिडोर के अंदर आएगा.

संकल्प के बाद भी नहीं हुआ नर्मदा का कायाकल्प, करोड़ों खर्च होने के बाद भी मिल रहा गंदा पानी

कैसी होनी थी व्यवस्था
कॉरिडोर का जब मैप बनाया गया था तो उसमे 8.5 किलोमीटर लंबाई का 20 मीटर चौड़ा मार्ग बनाए जाने की बात कही गई थी. पैदल यात्रियों के लिए पाथवे बनाया जाना था. दिव्यांग और वृद्धों के लिए ई-रिक्शा साईकिल ट्रैक मार्ग के बीच में बैठक व्यवस्था, नर्मदा दर्शन के लिए व्यू पाईंट, खान-पान के लिए स्टॉल, आराम करने के लिए आरामदायक चेयर, कॉरिडोर के किनारे गार्डन, हरियाली जैसी अनेक व्यवस्था की जानी थीं, लेकिन अब जेडीए ने इस योजना पर होने वाले खर्च को देखकर इसके औचित्य पर सवाल उठा दिया है.

जबलपुर। प्रदेश में हिंदू आस्था की प्रतीक मां नर्मदा में को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल उठते है. जनता के बीच भक्ति का माहौल बनाने के लिए राजनेता नर्मदा का नाम तो लेते हैं लेकिन व्यवस्था में किसी तरह का कोई सुधार नहीं दिखाई देता है. यही वजह है कि सरकार एक बार फिर सवालों के कटघरे में है. नर्मदा के किनारे 8 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाने का ख्वाब जनता को दिखाया गया था. इसे नर्मदा समृद्वि कॉरिडोर नाम भी दिया गया था. पर्यटन को बढ़ाने और व्यावसायिक रूप से राजस्व अर्जित करने के लिए कॉरिडोर बनाना था, अब जेडीए ने इस ना बनाने का फैसला लिया है.

Narmada Samridhi Corridor was to be built on the banks of the river
नर्मदा नदी के किनारे बनना था नर्मदा समृद्वि कारिडोर

शासन से नहीं मिला बजट
2017-18 में स्मार्ट सिटी जबलपुर ने नर्मदा कॉरिडोर की योजना बनाई थी. बाद में स्मार्ट सिटी ने इस प्रोजेक्ट को जबलपुर विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया. बीते 4 सालों से कॉरिडोर की फाइल दफ्तर में इधर-उधर घूम रही है. कॉरिडोर की लागत 260 करोड़ रुपये आंकी गई थी. अब इसके निर्माण पर खर्च होने वाली रकम बड़ी होने की वजह से जबलपुर विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है. ऐसे में जनता को दिखाया गया सपना सिर्फ सपना ही बनने जा रहा है. जबलपुर विकास प्राधिकरण ने आर्थिक संकट का हवाला देते हुए स्पष्ट किया है कि इतनी बड़ी राशि का इंतजाम करना उनके बस की बात नहीं है. अगर राज्य सरकार से मदद मिलती है तो कॉरिडोर जमीन पर नज़र आएगा.

Narmada Samridhi Corridor was to be built on the banks of the river
नर्मदा नदी के किनारे बनना था नर्मदा समृद्वि कारिडोर

अब नर्मदा के किनारे होगी खेती, कृषि विभाग ने तैयार किया प्लान, 106 गांवों में होगी ऑर्गेनिक फार्मिंग

ऐसे बनना था नर्मदा के किनारे कॉरिडोर
इस कॉरिडोर का निर्माण लगभग 2386 एकड़ की जमीन में होने वाला था. जिसमें 655 एकड़ सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया जाना था. मौजूदा समय में 421 एकड़ विकसित क्षेत्र है. नर्मदा नदी के किनारे से 300 मीटर तक चौड़ाई में आरक्षित हरित क्षेत्र लगभग 610 एकड़ तक है. जो कॉरिडोर के अंदर आएगा.

संकल्प के बाद भी नहीं हुआ नर्मदा का कायाकल्प, करोड़ों खर्च होने के बाद भी मिल रहा गंदा पानी

कैसी होनी थी व्यवस्था
कॉरिडोर का जब मैप बनाया गया था तो उसमे 8.5 किलोमीटर लंबाई का 20 मीटर चौड़ा मार्ग बनाए जाने की बात कही गई थी. पैदल यात्रियों के लिए पाथवे बनाया जाना था. दिव्यांग और वृद्धों के लिए ई-रिक्शा साईकिल ट्रैक मार्ग के बीच में बैठक व्यवस्था, नर्मदा दर्शन के लिए व्यू पाईंट, खान-पान के लिए स्टॉल, आराम करने के लिए आरामदायक चेयर, कॉरिडोर के किनारे गार्डन, हरियाली जैसी अनेक व्यवस्था की जानी थीं, लेकिन अब जेडीए ने इस योजना पर होने वाले खर्च को देखकर इसके औचित्य पर सवाल उठा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.