ETV Bharat / city

Crime news raid जबलपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 50 लोगों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब और नशीले पदार्थ जब्त - जबलपुर 50 लोगों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान का जबलपुर में खासा असर हुआ है. उनके दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जबलपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ व्यापक कार्रवाई को अंजाम दिया. जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में डाली गई दबिश में भारी मात्रा में अवैध शराब (देशी-इंग्लिश) और मादक पदार्थ को जब्त किया है. इसके अलावा इससे संबंधित करीब 50 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. (crime news raid jabalpur Police) (jabalpur Police big action against drugs)

jabalpur Police big action against drugs
जबलपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 10:38 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए स्मैक-गांजा और अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल बैठक ली गई. इसी परिप्रेक्ष्य में एडीपी उमेश जोगा ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नरसिंहपुर एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल, कटनी एसपी सुनील जैन एवं सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव से फोन पर चर्चा करते हुए नशा माफिया पर थानावार कार्रवाई करने निर्देश जारी किए थे. उसका असर पूरे जिले स्पष्ट तौर पर दिखायी पड़ा. (jabalpur Police big action against drugs)

crime news raid jabalpur Police
भारी मात्रा में शराब और नशीले पदार्थ जब्त

पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाईः चरगवा थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन जगह पर छापा मारा गया. जहां देवरी निवासी नारायण पटेल के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की. वही धरमपुरा निवासी बबलू और गोवर्धन राय कब्जे से दो बियर 25 पाव देशी शराब जप्त की. इसके धरमपुरा निवासी अशोक राय के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब जप्त की है. जहां तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. तिलवारा थाना प्रभारी लक्ष्मण झारिया ने बताया कि सूचना पर क्रेशर बस्ती सगड़ा में दबिश देते हुए अजय राजपूत 38 वर्ष निवासी क्रेशर बस्ती को 3 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है. थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा ने बताया कि नरेंद्र खत्री पुत्र गोपाल खत्री से एक किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया. (jabalpur 50 people arrested in raid) (crime news raid jabalpur Police)

jabalpur Police big action against drugs
दबिश में काफी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े गए

Shivpuri Crime: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करों के घर पर दबिश, जमीन खोद कर निकाली जहरीली शराब

दबिश के दौरान पकड़े गए 50 आरोपीः जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर डाली गई दबिश में काफी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े गए हैं. इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 600 ग्राम गांजा, कीमत 2 लाख रुपये तथा 348 लीटर कच्ची शराब, 926 शीशी देशी अंग्रेजी शराब कीम लगभग 1 लाख रुपये. इसके अलावा 2 हुक्का सेट तथा 4 तम्बाकू फ्लेवर तथा 53 नशीले इंजेक्शन जब्त किेए गए. इतना ही नहीं कच्ची शराब तैयार करने के लिए 2300 लीटर लाहन नष्ट किया गया. (jabalpur huge amount of liquor narcotics seized)

जबलपुर। मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए स्मैक-गांजा और अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल बैठक ली गई. इसी परिप्रेक्ष्य में एडीपी उमेश जोगा ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नरसिंहपुर एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल, कटनी एसपी सुनील जैन एवं सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव से फोन पर चर्चा करते हुए नशा माफिया पर थानावार कार्रवाई करने निर्देश जारी किए थे. उसका असर पूरे जिले स्पष्ट तौर पर दिखायी पड़ा. (jabalpur Police big action against drugs)

crime news raid jabalpur Police
भारी मात्रा में शराब और नशीले पदार्थ जब्त

पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाईः चरगवा थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन जगह पर छापा मारा गया. जहां देवरी निवासी नारायण पटेल के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की. वही धरमपुरा निवासी बबलू और गोवर्धन राय कब्जे से दो बियर 25 पाव देशी शराब जप्त की. इसके धरमपुरा निवासी अशोक राय के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब जप्त की है. जहां तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. तिलवारा थाना प्रभारी लक्ष्मण झारिया ने बताया कि सूचना पर क्रेशर बस्ती सगड़ा में दबिश देते हुए अजय राजपूत 38 वर्ष निवासी क्रेशर बस्ती को 3 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है. थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा ने बताया कि नरेंद्र खत्री पुत्र गोपाल खत्री से एक किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया. (jabalpur 50 people arrested in raid) (crime news raid jabalpur Police)

jabalpur Police big action against drugs
दबिश में काफी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े गए

Shivpuri Crime: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, शराब तस्करों के घर पर दबिश, जमीन खोद कर निकाली जहरीली शराब

दबिश के दौरान पकड़े गए 50 आरोपीः जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर डाली गई दबिश में काफी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े गए हैं. इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 600 ग्राम गांजा, कीमत 2 लाख रुपये तथा 348 लीटर कच्ची शराब, 926 शीशी देशी अंग्रेजी शराब कीम लगभग 1 लाख रुपये. इसके अलावा 2 हुक्का सेट तथा 4 तम्बाकू फ्लेवर तथा 53 नशीले इंजेक्शन जब्त किेए गए. इतना ही नहीं कच्ची शराब तैयार करने के लिए 2300 लीटर लाहन नष्ट किया गया. (jabalpur huge amount of liquor narcotics seized)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.