जबलपुर: कोराना पीड़ित मरीजों की उखड़ती सांसों को थामने में जिले की पुलिस एक बार फिर मददगार बनी. जबलपुर पुलिस ने गोहलपुर इलाके में न्यूट्रोमा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पहुंचा कर 22 लोगों की जान बचाई. हॉस्पिटल में मरीजों के परिजन हंगामा कर रहे थे और हॉस्पिटल का स्टाफ इतनी जल्दी ऑक्सीजन का इंतजाम करने में असहाय था, केवल आधे घंटे की ऑक्सीजन थी बाकी,लेकिन वर्दी वालों ने हौसला दिखाया और खुद ऑक्सीजन लेकर आए और बन गए सांसो के रक्षक.
ईटीवी भारत ने पुलिस टीम से की बात
अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के बाद 'संकट मोचन' बनी पुलिस, बहाल हुई सांसें
हमारे संवाददाता ने बात की पुलिस की उस टीम से जो सात 3 बजे हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पहुंचा रही थी. बगैर इस बात की चिंता करते हुए कि वे ड्यूटी पर हैं वर्दी में हैं. पुलिस वालों ने खुद ऑक्सीजन सिलेंडर उठाए और हॉस्पिटल में पहुंचाए और कुछ ही देर में कोरोना पीड़ित मरीजों की उखड़ती सांसो को थाम लिया.