जबलपुर। कोरोनावायरस से हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से रोज ढाई सौ से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अस्पतालों में, खास तौर पर सरकारी अस्पतालों में लोगों को सही तरीके से इलाज नहीं मिल पा रहा है. निजी अस्पतालों में लूट मची हुई है. ऐसी परिस्थिति में आम आदमी बहुत परेशान है. कोरोना वायरस संक्रमण से बिगड़ते शहर के हालात पर सांसद राकेश सिंह के घर का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.
जबलपुर युवक कांग्रेस ने रविवार को जनता की इस परिस्थिति को राजनीतिक मुद्दा बनाया और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह के घर का घेराव करने के लिए जुलूस लेकर पहुंची, लेकिन इसके पहले की जुलूस सांसद राकेश सिंह के बंगले पहुंच पाता पुलिस ने कांग्रेसियों पर बल प्रयोग किया, कुछ को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं कुछ लोगों को खदेड़ दिया गया.
कांग्रेसियों का कहना है कि जिस तरीके से भोपाल और इंदौर में निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया गया है और सरकार कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए पैसा दे रही है. उसी तरीके से जबलपुर में भी निजी अस्पतालों का सरकार को अधिग्रहण करना चाहिए या फिर निजी अस्पतालों को पैसा देना चाहिए ताकि आम आदमियों को अच्छा इलाज मिल सके. क्योंकि सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज नहीं मिल रहा है.
कोरोना के संक्रमण से जबलपुर की जनता परेशान है. कोरोना वायरस और दूसरी बीमारियों का इलाज नहीं मिल पा रहा है. वहीं कांग्रेसी और भाजपाई एक दूसरे पर छींटाकशी करने में लगे हुए हैं. जबकी जबलपुर जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है. ऐसे में आगे कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है.