जबलपुर। प्रदेश में भ्रष्टाचारी अधिकारियों की कमी नहीं है. आम जन को छोड़िए, अब बिजली विभाग के अधिकारी ही बिजली चोरी कर विभाग और सरकार को चूना लगा रहे हैं. चोरी का तरीका भी ऐसा, कि आप हैरान हो जाएंगे. जबलपुर स्थित शक्तिभवन से लगे नया गाँव में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने बिजली चोरी का ऑन द स्पॉट खुलासा किया. जिसमें पता चला कि बिजली के खम्भे से अधिकारियों के बंगले रोशन होते थे. कॉंग्रेस पदाधिकारियों ने जब स्ट्रीट लाइट बंद की, तो अधिकारियों के बंगलों की लाइट भी चली गई. जैसे ही स्ट्रीट लाइट ऑन की गई तो बंगलों की लाइट भी चालू हो गई. (officers bungalows illuminated by street lights)
बिजली चोरी में विभाग के अधिकारी शामिल: जबलपुर में बिजली विभाग के अधिकारी की राजस्व को चूना लगा रहे हैं. शक्तिभवन से लगे नया गाँव में रह रहे बिजली महकमे के अधिकारियों के घर की लाइट स्ट्रीट लाइट से जलती है, जिसका खुलासा कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों ने किया. बिजली चोरी की इस घटना में एमपी पॉवर जेनरेटिंग कम्पनी के एमडी मनजीत सिंह, मुख्य अभियंता वाय.के शिल्पकार, एमपी DISCOM के एमडी अनय द्विवेदी समेत दर्जन भर बड़े अधिकारियों के बंगले स्ट्रीट लाइट से रोशन पाए गए. (on the spot open electricity theft poles in jabalpur)