ETV Bharat / city

Jabalpur: स्ट्रीट लाइट से रोशन हो रहे थे बिजली विभाग के अधिकारियों के बंगले, ऑन-द-स्पॉट खुली चोरी की पोल - officers bungalows illuminated by street lights

MP में सरकार भले ही बिजली चोरी पर लगाम लगाने की बात करे, लेकिन जबलपुर की घटना ने सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है. अचंभे की बात यह है कि, चोरी खुद विभाग के बड़े अधिकारी कर रहे हैं वो भी बड़े शातिराना अंदाज में. जिसका ऑन-द-स्पॉट खुलासा कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों ने किया. (Jabalpur electricity department)

Electricity thief officer of MP Jabalpur
एमपी जबलपुर के बिजली चोर अधिकारी
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 7:44 PM IST

जबलपुर। प्रदेश में भ्रष्टाचारी अधिकारियों की कमी नहीं है. आम जन को छोड़िए, अब बिजली विभाग के अधिकारी ही बिजली चोरी कर विभाग और सरकार को चूना लगा रहे हैं. चोरी का तरीका भी ऐसा, कि आप हैरान हो जाएंगे. जबलपुर स्थित शक्तिभवन से लगे नया गाँव में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने बिजली चोरी का ऑन द स्पॉट खुलासा किया. जिसमें पता चला कि बिजली के खम्भे से अधिकारियों के बंगले रोशन होते थे. कॉंग्रेस पदाधिकारियों ने जब स्ट्रीट लाइट बंद की, तो अधिकारियों के बंगलों की लाइट भी चली गई. जैसे ही स्ट्रीट लाइट ऑन की गई तो बंगलों की लाइट भी चालू हो गई. (officers bungalows illuminated by street lights)

रीवा में खुलेआम पूर्व सरपंच की दादागीरी! बिजली चोरी रोकने पहुंचे कर्मचारियो को कट्टे की नोक पर बनाया बंधक

बिजली चोरी में विभाग के अधिकारी शामिल: जबलपुर में बिजली विभाग के अधिकारी की राजस्व को चूना लगा रहे हैं. शक्तिभवन से लगे नया गाँव में रह रहे बिजली महकमे के अधिकारियों के घर की लाइट स्ट्रीट लाइट से जलती है, जिसका खुलासा कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों ने किया. बिजली चोरी की इस घटना में एमपी पॉवर जेनरेटिंग कम्पनी के एमडी मनजीत सिंह, मुख्य अभियंता वाय.के शिल्पकार, एमपी DISCOM के एमडी अनय द्विवेदी समेत दर्जन भर बड़े अधिकारियों के बंगले स्ट्रीट लाइट से रोशन पाए गए. (on the spot open electricity theft poles in jabalpur)

जबलपुर। प्रदेश में भ्रष्टाचारी अधिकारियों की कमी नहीं है. आम जन को छोड़िए, अब बिजली विभाग के अधिकारी ही बिजली चोरी कर विभाग और सरकार को चूना लगा रहे हैं. चोरी का तरीका भी ऐसा, कि आप हैरान हो जाएंगे. जबलपुर स्थित शक्तिभवन से लगे नया गाँव में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने बिजली चोरी का ऑन द स्पॉट खुलासा किया. जिसमें पता चला कि बिजली के खम्भे से अधिकारियों के बंगले रोशन होते थे. कॉंग्रेस पदाधिकारियों ने जब स्ट्रीट लाइट बंद की, तो अधिकारियों के बंगलों की लाइट भी चली गई. जैसे ही स्ट्रीट लाइट ऑन की गई तो बंगलों की लाइट भी चालू हो गई. (officers bungalows illuminated by street lights)

रीवा में खुलेआम पूर्व सरपंच की दादागीरी! बिजली चोरी रोकने पहुंचे कर्मचारियो को कट्टे की नोक पर बनाया बंधक

बिजली चोरी में विभाग के अधिकारी शामिल: जबलपुर में बिजली विभाग के अधिकारी की राजस्व को चूना लगा रहे हैं. शक्तिभवन से लगे नया गाँव में रह रहे बिजली महकमे के अधिकारियों के घर की लाइट स्ट्रीट लाइट से जलती है, जिसका खुलासा कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों ने किया. बिजली चोरी की इस घटना में एमपी पॉवर जेनरेटिंग कम्पनी के एमडी मनजीत सिंह, मुख्य अभियंता वाय.के शिल्पकार, एमपी DISCOM के एमडी अनय द्विवेदी समेत दर्जन भर बड़े अधिकारियों के बंगले स्ट्रीट लाइट से रोशन पाए गए. (on the spot open electricity theft poles in jabalpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.