जबलपुर। बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सीएम कमलनाथ का पुतला जलाया. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वचन दिया था. लेकिन विधानसभा में सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि अभी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की सरकार की कोई योजना नहीं है.
बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने विधानसभा में बेरोजगारी भत्ते से जुड़ा लिखित सवाल किया था. जिसमें कमनलाथ सरकार से भत्ते से जुड़ी नीति के बारे में जवाब मांगा गया था. जिसके जवाब में सरकार ने जवाब दिया था कि फिलहाल सरकार के पास युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की कोई योजना नहीं है.
कमलनाथ सरकार के इसी जवाब के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम कमलनाथ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. जबलपुर के बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम कमलनाथ का पुतला जलाया. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले ही सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी कर चुकी है. अब प्रदेश का युवा भी इस सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रहा है. कमलनाथ सरकार अगर बेरोजगारी भत्ते पर अपनी नीति स्पष्ट नहीं करती है तो बीजेपी युवा मोर्चा भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी.