ETV Bharat / city

Owaisi In Jabalpur: AIMIM चीफ का बयान कांग्रेस का खत्म होना लोकतंत्र के लिए अच्छा, हम वोट की ताकत से मुसलमानों को मजबूत बनाएंगे - उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी

मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के बाद AIMIM के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी प्रचार के लिए जबलपुर पहुंचे. उन्होनें भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर कांग्रेस से लेकर मौजूदा केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

asaduddin owaisi to seek votes for aimim
उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 7:03 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के बाद AIMIM के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी प्रचार के लिए जबलपुर पहुंचे. उन्होनें भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर कांग्रेस से लेकर मोजूदा केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. ओवैसी ने नुपुर शर्मा और सोमवार को भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किए गए फ्रीलांस जर्नलिस्ट मो जुबेर के गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल उठाए. ओवैसी से चीन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल पूछे. एआईएआईएम के मुखिया मध्य प्रदेश दौरे पर हैं वे जबलपुर, भोपाल और इंदौर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.

उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी

मुसलमानों को हुकूमत से घबराने की जरूरत नही: जबलपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुसलमान भाईओं को किसी भी हुकूमत के घबराने की डरने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपको एक सियासी हुकूमत बनाना है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से सवाल करते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं, मैं दिग्गी राजा से पूछना चाहता हूं मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता दी थी फिर क्यों वे कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में चले गए. कांग्रेस के बीस बीस विधायक छोड़कर भाजपा में चले जाते हैं. सिंधिया मोदी की गोद में बैठकर चाय पीते हैं, इसका जिम्मेदार कौन हैं क्या ओवैसी है या खुद कांग्रेस पार्टी है? उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में मुसलमान और आदिवासी परेशान है तो उसकी जिम्मेदार केवल कांग्रेस है.

उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी

नुपुर शर्मा और जुबेर की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल: ओवैसी ने कहा कि मैं किसी मजहब के खिलाफ था न हूँ मैं हिन्दू भाईओं के खिलाफ न कभी था न रहूंगा. लेकिन भारत का मुसलमान जिसने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है. हम देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि नूपुर शर्मा को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया क्यों भारत के प्रधानमंत्री नूपुर शर्मा को बचा रहे है और जुबेर को जेल में डाल रहे हैं, ये क्या हो रहा है हमारे देश में. बुलडोजर पॉलिटिक्स पर सवाल खड़े करते हुए ओवैसी ने कहा कि सत्ता और अहंकार में डूबकर अगर आप किसी गरीब का घर तोड़ते हैं गरीबों पर जुल्म करते हों तो इसका इंसाफ ईश्वर करेगा. एमपी की भाजपा सरकार ने वसीम शेख की दुकान को तोड़ दिया जिसके हाथ नहीं है वो पथ्थर कैसे फेंक सकता है? और इल्जाम लगा दिया वो पत्थर फेंकता था. उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि जब तक भारत में अल्पसंख्यक समाज सियासी ताकत बनकर सामने नहीं आता आपकी समस्या हल होने वाली नहीं है. दिल्ली के ऑल्ट न्यूज़ के जुबेर को पुलिस ने गिरफ्तार किया झूठा केस लगाकर गिरफ्तार किया अगर जुबैर को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर आएगी, भाजपा सरकार बताये आखिर क्या जुर्म है जुबैर का.हमारे प्रधानमंत्री चीन की बात नहीं करते उसका नाम लेने से भी डरते हैं. आज अखबार में आया है कि अपनी फ़ौज उतार रहा है,लेकिन उसपर कोई बात नहीं करता.

उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी

कमलनाथ को दिया खुला चैलेंज: मंच से ओवैसी ने कमलनाथ को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि भाड़ में जाए कोई जीतता है या हारता है,लेकिन मुझे अपनी पार्टी को मजबूत करना है. जबलपुर में एआईएमआईएम पार्टी नगरी निकाय चुनाव में मैदान में है. जबलपुर के 7 वार्डों में एआईएमआईएम के प्रत्याशी पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. यहां एक आमसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने इन उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है. कांग्रेस के वोट काटने के आरोपों पर सफाई देते हुए ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ बताएं कि वे मप्र में सरकार क्यों नहीं बचा पाए और ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यों भाजपा की गोद में जा बैठे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दमखम नहीं बचा और अब कांग्रेस जितने जल्दी खत्म हो जाए भारत देश के लोकतंत्र के लिए उतना ही बेहतर होगा, कांग्रेस के खिलाफ दिया गया यह बयान कॉन्ग्रेस के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्र में परेशानी का कारण बन सकता है। ओवैसी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर हमला बोला और कांहा कि मुस्लिमों की तालीम के लिए प्रदेश में किसी भी तरह के इंतजाम क्यों नहीं किए हैं. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा बताएं कि आखिर भारत में मुसलमान गरीब और अशिक्षित क्यों हैं. इस दौरान ओवैसी ने मुस्लिम समाज के लोगों से भारत की तरक्की और समाज के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने की भी अपील की. जबलपुर के शुब्बाराव मैदान में हुई ओवैसी की रैली में भारी भीड़ उमड़ी. लोग बेरिकेट तोड़कर मंच तक जा पहुंचे.

जबलपुर। मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के बाद AIMIM के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी प्रचार के लिए जबलपुर पहुंचे. उन्होनें भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर कांग्रेस से लेकर मोजूदा केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. ओवैसी ने नुपुर शर्मा और सोमवार को भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किए गए फ्रीलांस जर्नलिस्ट मो जुबेर के गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल उठाए. ओवैसी से चीन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल पूछे. एआईएआईएम के मुखिया मध्य प्रदेश दौरे पर हैं वे जबलपुर, भोपाल और इंदौर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.

उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी

मुसलमानों को हुकूमत से घबराने की जरूरत नही: जबलपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुसलमान भाईओं को किसी भी हुकूमत के घबराने की डरने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपको एक सियासी हुकूमत बनाना है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से सवाल करते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं, मैं दिग्गी राजा से पूछना चाहता हूं मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता दी थी फिर क्यों वे कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में चले गए. कांग्रेस के बीस बीस विधायक छोड़कर भाजपा में चले जाते हैं. सिंधिया मोदी की गोद में बैठकर चाय पीते हैं, इसका जिम्मेदार कौन हैं क्या ओवैसी है या खुद कांग्रेस पार्टी है? उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में मुसलमान और आदिवासी परेशान है तो उसकी जिम्मेदार केवल कांग्रेस है.

उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी

नुपुर शर्मा और जुबेर की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल: ओवैसी ने कहा कि मैं किसी मजहब के खिलाफ था न हूँ मैं हिन्दू भाईओं के खिलाफ न कभी था न रहूंगा. लेकिन भारत का मुसलमान जिसने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है. हम देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि नूपुर शर्मा को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया क्यों भारत के प्रधानमंत्री नूपुर शर्मा को बचा रहे है और जुबेर को जेल में डाल रहे हैं, ये क्या हो रहा है हमारे देश में. बुलडोजर पॉलिटिक्स पर सवाल खड़े करते हुए ओवैसी ने कहा कि सत्ता और अहंकार में डूबकर अगर आप किसी गरीब का घर तोड़ते हैं गरीबों पर जुल्म करते हों तो इसका इंसाफ ईश्वर करेगा. एमपी की भाजपा सरकार ने वसीम शेख की दुकान को तोड़ दिया जिसके हाथ नहीं है वो पथ्थर कैसे फेंक सकता है? और इल्जाम लगा दिया वो पत्थर फेंकता था. उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि जब तक भारत में अल्पसंख्यक समाज सियासी ताकत बनकर सामने नहीं आता आपकी समस्या हल होने वाली नहीं है. दिल्ली के ऑल्ट न्यूज़ के जुबेर को पुलिस ने गिरफ्तार किया झूठा केस लगाकर गिरफ्तार किया अगर जुबैर को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर आएगी, भाजपा सरकार बताये आखिर क्या जुर्म है जुबैर का.हमारे प्रधानमंत्री चीन की बात नहीं करते उसका नाम लेने से भी डरते हैं. आज अखबार में आया है कि अपनी फ़ौज उतार रहा है,लेकिन उसपर कोई बात नहीं करता.

उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी

कमलनाथ को दिया खुला चैलेंज: मंच से ओवैसी ने कमलनाथ को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि भाड़ में जाए कोई जीतता है या हारता है,लेकिन मुझे अपनी पार्टी को मजबूत करना है. जबलपुर में एआईएमआईएम पार्टी नगरी निकाय चुनाव में मैदान में है. जबलपुर के 7 वार्डों में एआईएमआईएम के प्रत्याशी पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. यहां एक आमसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने इन उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है. कांग्रेस के वोट काटने के आरोपों पर सफाई देते हुए ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ बताएं कि वे मप्र में सरकार क्यों नहीं बचा पाए और ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यों भाजपा की गोद में जा बैठे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दमखम नहीं बचा और अब कांग्रेस जितने जल्दी खत्म हो जाए भारत देश के लोकतंत्र के लिए उतना ही बेहतर होगा, कांग्रेस के खिलाफ दिया गया यह बयान कॉन्ग्रेस के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्र में परेशानी का कारण बन सकता है। ओवैसी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर हमला बोला और कांहा कि मुस्लिमों की तालीम के लिए प्रदेश में किसी भी तरह के इंतजाम क्यों नहीं किए हैं. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा बताएं कि आखिर भारत में मुसलमान गरीब और अशिक्षित क्यों हैं. इस दौरान ओवैसी ने मुस्लिम समाज के लोगों से भारत की तरक्की और समाज के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने की भी अपील की. जबलपुर के शुब्बाराव मैदान में हुई ओवैसी की रैली में भारी भीड़ उमड़ी. लोग बेरिकेट तोड़कर मंच तक जा पहुंचे.

Last Updated : Jun 28, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.