ETV Bharat / city

ETV भारत पर भेड़ाघाट के अनोखे रंग, संगमरमर की वादियों में बिखर गई प्रकृति की छटा

लॉकडाउन का पर्यटन स्थलों पर भी असर दिख रहा है, भले ही यहां सैलानियों की भीड़ नहीं जुट रही हो. लेकिन लॉकडाउन में यहां एक अलग ही शांति का अनुभव हो रहा है. जबलपुर के पास भेड़ाघाट में भी इन दिनों सन्नाटा पसरा है जहां संगमरमर की वादियों में प्रकृति अलग ही छटा बिखेर रही है.

jabalpur news
भेड़ाघाट के अनोखे रंग
author img

By

Published : May 4, 2020, 5:40 PM IST

जबलपुर। देश के पर्यटन स्थलों में शुमार मशहूर भेड़ाघाट इन दिनों अपने अलग ही रंग में नजर आ रहा है.ये रंग लॉकडाउन का है. जहां न तो पर्यटक हैं और न कोई शौर शराबा, यहां बस चारों तरफ सन्नाटा है. ईटीवी भारत आपको भेड़ाघाट के इसी नए रंगरूप से रूबरू कराने जा रहा है.

ETV भारत पर भेड़ाघाट के अनोखे रंग

लॉकडाउन में भेड़ाघाट काफी बदला नजर आ रहा है. धुआंधार जल प्रपात से गिराते नर्मदा के पानी का शौर दूर से ही सुनाई दे रहा है.

धुआंधार जलप्रपात
धुआंधार जलप्रपात

संगेमरमर की वादियों के बीच कल-कल करता नर्मदा का पानी अलौकिक ही दिखाई दे रहा है. मानों भेड़ाघाट पर नर्मदा और यहां की वादियों ने अपनी एक अलग दुनिया बसा ली है.

संगमरमर की चट्टानों के बीच से बहती नर्मदा की पावन धारा
संगमरमर की चट्टानों के बीच से बहती नर्मदा की पावन धारा

उगते सूरज के साथ अपने एक नए रंग के दर्शन कराती है और शाम-शाम को ढ़लते सूरज के साथ यहां सब कुछ शांत हो जाता है.

उगते सूरज के दौरान नर्मदा का नजारा
उगते सूरज के दौरान नर्मदा का नजारा

लॉकडाउन के चलते भेड़ाघाट में पिछले 40 दिनों से केवल सन्नाटा पसरा है. हमेशा सैलानियों के दबाव में रहने वाला भेड़ाघाट अब खुली हवा में सांस ले रहा है.

हर दिन होती है मां नर्मदा की आरती
हर दिन होती है मां नर्मदा की आरती

भेड़ाघाट में इस वक्त न पर्यटकों का दबाव, न बंजी जपिंक, न शौर शराबा यहां सबकुछ शांत है. जिसका नजारा आम दिनों से बिल्कुल जुदा है.

कल-कल कर बह रही नर्मदा
कल-कल कर बह रही नर्मदा

इन 40 दिनों के लॉकडाउन में नर्मदा का पानी भी बेहद साफ हो गया है. जो इन दिनों मिनरल वाटर की तरह दिखता है.

भेड़ाघाट में अस्त होते सूर्य का सुंदर नजारा
भेड़ाघाट में अस्त होते सूर्य का सुंदर नजारा

जबलपुर। देश के पर्यटन स्थलों में शुमार मशहूर भेड़ाघाट इन दिनों अपने अलग ही रंग में नजर आ रहा है.ये रंग लॉकडाउन का है. जहां न तो पर्यटक हैं और न कोई शौर शराबा, यहां बस चारों तरफ सन्नाटा है. ईटीवी भारत आपको भेड़ाघाट के इसी नए रंगरूप से रूबरू कराने जा रहा है.

ETV भारत पर भेड़ाघाट के अनोखे रंग

लॉकडाउन में भेड़ाघाट काफी बदला नजर आ रहा है. धुआंधार जल प्रपात से गिराते नर्मदा के पानी का शौर दूर से ही सुनाई दे रहा है.

धुआंधार जलप्रपात
धुआंधार जलप्रपात

संगेमरमर की वादियों के बीच कल-कल करता नर्मदा का पानी अलौकिक ही दिखाई दे रहा है. मानों भेड़ाघाट पर नर्मदा और यहां की वादियों ने अपनी एक अलग दुनिया बसा ली है.

संगमरमर की चट्टानों के बीच से बहती नर्मदा की पावन धारा
संगमरमर की चट्टानों के बीच से बहती नर्मदा की पावन धारा

उगते सूरज के साथ अपने एक नए रंग के दर्शन कराती है और शाम-शाम को ढ़लते सूरज के साथ यहां सब कुछ शांत हो जाता है.

उगते सूरज के दौरान नर्मदा का नजारा
उगते सूरज के दौरान नर्मदा का नजारा

लॉकडाउन के चलते भेड़ाघाट में पिछले 40 दिनों से केवल सन्नाटा पसरा है. हमेशा सैलानियों के दबाव में रहने वाला भेड़ाघाट अब खुली हवा में सांस ले रहा है.

हर दिन होती है मां नर्मदा की आरती
हर दिन होती है मां नर्मदा की आरती

भेड़ाघाट में इस वक्त न पर्यटकों का दबाव, न बंजी जपिंक, न शौर शराबा यहां सबकुछ शांत है. जिसका नजारा आम दिनों से बिल्कुल जुदा है.

कल-कल कर बह रही नर्मदा
कल-कल कर बह रही नर्मदा

इन 40 दिनों के लॉकडाउन में नर्मदा का पानी भी बेहद साफ हो गया है. जो इन दिनों मिनरल वाटर की तरह दिखता है.

भेड़ाघाट में अस्त होते सूर्य का सुंदर नजारा
भेड़ाघाट में अस्त होते सूर्य का सुंदर नजारा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.