जबलपुर। शहर में अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा करने वाले बिल्डरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. शहर के बिल्डर संदेश जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके बनाए गए अवैध स्टार सिटी नाम के प्रोजेक्ट की बिल्डिंग के प्रवेश द्वार को गिरा दिया गया. बताया जा रहा है कि ये प्रवेश द्वार सरकारी जमीन पर बना हुआ था. जिससे कॉलोनियों के लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
जबलपुर विकास प्राधिकरण ने छोटे-छोटे पार्कों को बिल्डर ने अपने कब्जे में ले लिए थे. इस मामले में कई बार स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन को शिकायत की थी. लेकिन संदेश जैन का राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ अच्छे रिश्ते थे. इसलिए इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. लेकिन अब सत्ता बदलने के बाद यहां परिवर्तन नजर आ रहा है.
हालांकि जब जिला प्रशासन संदेश जैन के गेट सुरक्षाकर्मियों के क्वार्टर और दूसरे निर्माण कार्य तोड़ रहा था तब बिल्डर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बदतमीजी की. प्रशासन ने बिल्डर को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाा. कार्रवाई देर रात तक चली. जबलपुर में जिला प्रशासन ने हजारों की तादाद में गरीब लोगों के मकान भी गिराए थे. तब लोगों में कसक थी कि प्रशासन गरीबों के खिलाफ ही बुलडोजर चला सकता है. लेकिन अब ताकतवर लोगों के खिलाफ जब कार्रवाई हो रही है तो प्रशासन पर लोगों का भरोसा बढ़ा है.