ETV Bharat / city

कमलनाथ का पुतला बचाने के चक्कर में 100 कांग्रेसी पहुंच गए जेल - जबलपुर में कमलनाथ का पुतला दहन

कांग्रेसियों को पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला फूंकने से भाजपाइयों को रोकना मंहगा पड़ गया और पुलिस ने 100 से अधिक कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में कांग्रेसियों पर कार्रवाई की.

Congress workers jailed for saving Kamal Nath effigy
कांग्रेसी गए जेल
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:07 PM IST

जबलपुर। मनमोहन सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन की मदद करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बीजेपी राज्य में जगह-जगह पुतला फूंकी, जबलपुर में भी बीजेपी कमलनाथ का पुतला फूंक रही थी, लेकिन वहां कांग्रेसियों को पुतला फूंकने से भाजपाइयों को रोकना मंहगा पड़ गया और पुलिस ने 100 से अधिक कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में कांग्रेसियों पर कार्रवाई की.

पुतला बचाने के चक्कर में कांग्रेसी गए जेल

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक चीनी राग गाते रहे और अब अचानक चीन का विरोध शुरू हुआ है. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये प्रपंच कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी का कहना है कि कांग्रेस अपने शासनकाल में तो गुंडागर्दी करती ही थी, अभी भी गुंडागर्दी कर रही है. शायद कांग्रेसी भूल गए हैं कि अब प्रदेश में कमलनाथ सरकार नहीं है.

जबलपुर रांची में बीजेपी कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे थे तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के पुतला दहन पर आपत्ति जताई और छीना झपटी की स्थिति बन गई. कांग्रेसियों का आरोप है कि पांच लोगों को पुतला फूंकने की अनुमति दी गई थी और शहर में मात्र 5 जगहों पर ही अनुमति थी, इसके बावजूद बीजेपी शहर भर में 16 जगह पुतला फूंकी और रांची में जहां ये कार्यक्रम चल रहा था, वहां पर 100 से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद थे.

जबलपुर। मनमोहन सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन की मदद करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बीजेपी राज्य में जगह-जगह पुतला फूंकी, जबलपुर में भी बीजेपी कमलनाथ का पुतला फूंक रही थी, लेकिन वहां कांग्रेसियों को पुतला फूंकने से भाजपाइयों को रोकना मंहगा पड़ गया और पुलिस ने 100 से अधिक कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में कांग्रेसियों पर कार्रवाई की.

पुतला बचाने के चक्कर में कांग्रेसी गए जेल

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक चीनी राग गाते रहे और अब अचानक चीन का विरोध शुरू हुआ है. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये प्रपंच कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी का कहना है कि कांग्रेस अपने शासनकाल में तो गुंडागर्दी करती ही थी, अभी भी गुंडागर्दी कर रही है. शायद कांग्रेसी भूल गए हैं कि अब प्रदेश में कमलनाथ सरकार नहीं है.

जबलपुर रांची में बीजेपी कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे थे तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के पुतला दहन पर आपत्ति जताई और छीना झपटी की स्थिति बन गई. कांग्रेसियों का आरोप है कि पांच लोगों को पुतला फूंकने की अनुमति दी गई थी और शहर में मात्र 5 जगहों पर ही अनुमति थी, इसके बावजूद बीजेपी शहर भर में 16 जगह पुतला फूंकी और रांची में जहां ये कार्यक्रम चल रहा था, वहां पर 100 से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.