ETV Bharat / city

लव राशिफल : नए रिश्ते की होगी शुरुआत, जानिये आज कैसी होगी आपकी लव लाइफ - नए रिश्ते की होगी शुरुआत

आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

aaj ka rashifal
लव राशिफल
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 11:52 AM IST

ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि 24 फरवरी 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (romantic zodiac sign) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.


मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

अपनी बोली पर अंकुश रखेंगे, तो बहुत से मतभेदों को टाल सकेंगे और वे शाम तक सुलझ सकते हैं। लव पार्टनर के साथ आपके संबंध सामान्य बने रहेंगे। आज किसी नए काम की शुरुआत ना करें।


वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आप friends, relatives के साथ किसी tourist place पर घूमने का आनंद प्राप्त कर सकेंगे. खुद का personal intrest आज आपकी प्राथमिकता है. आप अपने loved one के साथ जीवन में अच्छी चीजों को याद कर इस पल का जश्न मनाएं और अपने रोमांस को strong करें.

लव राशिफल

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपकी family में आनंद और उत्साह का वातावरण होगा. अपने काम में यश एवं प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे. लव पार्टनर, friends के साथ बातचीत के दौरान स्वभाव को शांत रखना आवश्यक है. अपनी बोली पर संयम रखें, नहीं तो विवाद की संभावना बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज Lovers के बीच वाद-विवाद की संभावना रहेगी. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण आपके लिए संकट ला सकता है. Love और life पार्टनर के साथ विचारों का मतभेद रह सकता है. आप अपने पार्टनर का जितना सम्मान करेंगे, बदले में आपको उतना ही प्यार मिलेगा.आप अपने sweetheart से कुछ नया सीखने का प्रयास कर सकते हैं.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप अपनी लव लाइफ life को लेकर passionate रहेंगे. आज हर मामले में सावधानी बरतें. बोली और व्यवहार में संयम बरतें.आपके मन पर वैचारिक रूप से negativity छा सकती है. love life में मुश्किल आ सकती है.

ये भी पढ़ें: धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

किसी से Emotional संबंध स्थापित होंगे. Friends, relatives के साथ मुलाकात होगी. आज लव पार्टनर, friends की भावना का सम्मान करते हुए उनके साथ सुख के पल गुजारेंगे. अपने साथी को थोड़ी freedom दें और relationship को मजबूत करने के लिए दोस्ताना दिन बिताएं.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपकी मानसिक स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी. किसी बात के प्रति जिद्दी ना बने रहें. नकारात्मक विचारों से खुद को दूर रखें. अपने प्रेमी के साथ फालतू मुद्दों पर बातचीत आपको थोड़ा असहज महसूस करा सकती है.

ये भी पढ़ें : गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन अच्छा रहने वाला है. दोपहर के बाद तन और मन की प्रसन्नता रहेगी. सुख एवं आनंद की प्राप्ति होगी. परिजनों के साथ आनंद-उल्लास में समय व्यतीत होगा. Friends और sweetheart से उपहार मिलने से मन खुश होगा. पार्टनर के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
आज family members के साथ मतभेद हो सकता है.अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. दोष देने के बजाय अपने sweetheart पर भरोसा करें. धैर्य के इंतजार आपके साथी को समझने की कुंजी हो सकता है. No Blame game आज का सक्सेस मंत्रा है.

श्रद्धा सबुरी : भारतीय जनमानस में गहराई तक बसे हैं शिर्डी के साईं बाबा

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

आज लव पार्टनर, friends के साथ बाहर घूमने जाने की योजना बनेगी. शुभ अवसरों पर उपस्थित होने का मौका मिलेगा. family members से कोई विशेष लाभ प्राप्त कर सकेंगे. जीवन साथी की तलाश कर रहे जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है.


कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपकी married life जीवन अच्छी रहेगी. love front पर समझौता खुशी की कुंजी हो सकता है! relationship को बढ़ावा देने के लिए अपने साथी के साथ जिम्मेदारियां साझा करें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)

आज आप दिन को धैर्य के साथ गुजारें। हालांकि शाम के बाद स्थिति में सुधार होगा और मन में सकारात्मक विचार आएंगे। आप अपने sweetheart के साथ शाम बिताने की इच्छा कर सकते हैं। आपका sweet nature आपके साथी को खुशी देगा।

ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि 24 फरवरी 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (romantic zodiac sign) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.


मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

अपनी बोली पर अंकुश रखेंगे, तो बहुत से मतभेदों को टाल सकेंगे और वे शाम तक सुलझ सकते हैं। लव पार्टनर के साथ आपके संबंध सामान्य बने रहेंगे। आज किसी नए काम की शुरुआत ना करें।


वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आप friends, relatives के साथ किसी tourist place पर घूमने का आनंद प्राप्त कर सकेंगे. खुद का personal intrest आज आपकी प्राथमिकता है. आप अपने loved one के साथ जीवन में अच्छी चीजों को याद कर इस पल का जश्न मनाएं और अपने रोमांस को strong करें.

लव राशिफल

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपकी family में आनंद और उत्साह का वातावरण होगा. अपने काम में यश एवं प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे. लव पार्टनर, friends के साथ बातचीत के दौरान स्वभाव को शांत रखना आवश्यक है. अपनी बोली पर संयम रखें, नहीं तो विवाद की संभावना बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज Lovers के बीच वाद-विवाद की संभावना रहेगी. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण आपके लिए संकट ला सकता है. Love और life पार्टनर के साथ विचारों का मतभेद रह सकता है. आप अपने पार्टनर का जितना सम्मान करेंगे, बदले में आपको उतना ही प्यार मिलेगा.आप अपने sweetheart से कुछ नया सीखने का प्रयास कर सकते हैं.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप अपनी लव लाइफ life को लेकर passionate रहेंगे. आज हर मामले में सावधानी बरतें. बोली और व्यवहार में संयम बरतें.आपके मन पर वैचारिक रूप से negativity छा सकती है. love life में मुश्किल आ सकती है.

ये भी पढ़ें: धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

किसी से Emotional संबंध स्थापित होंगे. Friends, relatives के साथ मुलाकात होगी. आज लव पार्टनर, friends की भावना का सम्मान करते हुए उनके साथ सुख के पल गुजारेंगे. अपने साथी को थोड़ी freedom दें और relationship को मजबूत करने के लिए दोस्ताना दिन बिताएं.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपकी मानसिक स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी. किसी बात के प्रति जिद्दी ना बने रहें. नकारात्मक विचारों से खुद को दूर रखें. अपने प्रेमी के साथ फालतू मुद्दों पर बातचीत आपको थोड़ा असहज महसूस करा सकती है.

ये भी पढ़ें : गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन अच्छा रहने वाला है. दोपहर के बाद तन और मन की प्रसन्नता रहेगी. सुख एवं आनंद की प्राप्ति होगी. परिजनों के साथ आनंद-उल्लास में समय व्यतीत होगा. Friends और sweetheart से उपहार मिलने से मन खुश होगा. पार्टनर के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
आज family members के साथ मतभेद हो सकता है.अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें. दोष देने के बजाय अपने sweetheart पर भरोसा करें. धैर्य के इंतजार आपके साथी को समझने की कुंजी हो सकता है. No Blame game आज का सक्सेस मंत्रा है.

श्रद्धा सबुरी : भारतीय जनमानस में गहराई तक बसे हैं शिर्डी के साईं बाबा

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

आज लव पार्टनर, friends के साथ बाहर घूमने जाने की योजना बनेगी. शुभ अवसरों पर उपस्थित होने का मौका मिलेगा. family members से कोई विशेष लाभ प्राप्त कर सकेंगे. जीवन साथी की तलाश कर रहे जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है.


कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपकी married life जीवन अच्छी रहेगी. love front पर समझौता खुशी की कुंजी हो सकता है! relationship को बढ़ावा देने के लिए अपने साथी के साथ जिम्मेदारियां साझा करें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)

आज आप दिन को धैर्य के साथ गुजारें। हालांकि शाम के बाद स्थिति में सुधार होगा और मन में सकारात्मक विचार आएंगे। आप अपने sweetheart के साथ शाम बिताने की इच्छा कर सकते हैं। आपका sweet nature आपके साथी को खुशी देगा।

Last Updated : Feb 26, 2022, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.