इंदौर। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ पुलिस ने भी जरूरतमंदों तक जरूरत का सामान पहुंचाया. वहीं इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों ऊर्जा डेस्क की शुरुआत की थी, उस उर्जा डेस्क में इंदौर पुलिस ने किन्नर समुदाय को भी शामिल किया था. लॉकडाउन के दौरान इन समुदाय के लोगों ने भी जरूरतमंदों तक राशन सामग्री व अन्य जरूरत का सामान पहुंचाने में पुलिस की काफी मदद की.
लॉकडाउन के दौरान इंदौर पुलिस को बुजुर्ग दंपत्ति व जरूरतमंदों के द्वारा कई तरह के फोन आ रहे थे. जिसमें अलग-अलग तरह की जरूरत का सामान शामिल था. कुछ लोग राशन की डिमांड कर रहे थे तो कुछ लोग दवाई व अन्य जरूरत की उपयोगी सेवाओं की डिमांड कर रहे थे. पुलिस के जवानों पर लॉकडाउन में ड्यूटी के साथ ही जरूरतमंदों तक जरूरत का सामान पहुंचाने की भी जवाबदारी थी. इंदौर पुलिस ने ऊर्जा डेस्क की शुरुआत की थी और जिन किन्नर समुदाय को इस डेस्क में शामिल किया था. उनके समुदाय के लोगों के द्वारा पुलिस ने ऐसे जरूरतमंदों तक सामान पहुंचाया. वहीं इंदौर पुलिस ने किन्नर समाज के द्वारा मिले प्रोत्साहन की जमकर तारीफ की है.