इंदौर। अरविंदो अस्पताल में भर्ती महेश्वर की रेप पीड़ित बच्ची की मदद करने तमिलनाडु के डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार पहुंचे. उन्होने पीड़िता के परिजनों को अस्पताल जाकर 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी और कहा कि वे बच्ची का इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल में कराएंगे. साथ ही परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी उठाएंगे. उन्होने कहा एमपी सरकार ने बच्ची की 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है, लेकिन हम उसकी और उसके परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे.
बच्ची के साथ हुई बर्बरता: सांसद सेंथिल कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बच्ची की जानकारी मिली, जिसमें बच्ची के परिजन मदद की गुहार लगा रहे थे. ये निर्भया जैसा ही केस है, 11 साल की बच्ची के साथ 12 मार्च को वहशी दरिंदे ने क्रूरता के साथ रेप किया. रेप के कारण उसके भीतर के सभी अंग फट गए हैं, अंग फटने से शौच, बच्चेदानी और मूत्रमार्ग एक हो गया है. बच्ची के प्राइमरी इलाज की कोशिश पहले एमवाय अस्पताल में की गई, लेकिन इन्फेक्शन से पूरे शरीर में जहर फैल रहा था. इसलिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे एड्स जैसी जानलेवा बीमारी भी हो गई है, बच्ची डेढ़ महीने से मौत से संघर्ष कर रही है.
25 वर्षीय युवक ने दो मासूम बच्चियों के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तमिल सांसद ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन: पीड़िता के माता-पिता पहले उसे खरगोन के अस्पताल में ले गए, फिर इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर आए. लेकिन परेशानी कम नहीं हुई, अरविंदो हॉस्पिटल में एक ऑपरेशन और किया गया. हालत में थोड़ा सुधार है, लेकिन अभी तीन से चार ऑपरेशन और करने पड़ेंगे. तमिलनाडु की धर्मपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद सेंथिल कुमार पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होनें बताया कि बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं, उन्होनें बच्ची के इलाज के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन और गहने तक बेच दिए हैं. इसलिए हमने उनके जीवन यापन के लिए 1 लाख रुपए दिए हैं, ये बहुत दुखद घटना है, हमने बच्ची के परिवार को मोरल सपोर्ट दिया है.
आदिवासी बेटी की मौत के बाद परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, पढ़िए विद्यावती की मौत की अनसुलझी कहानी
राजनैतिक कयासों का दौर शुरू: सांसद ने कहा कि उसके परिवार के पुनर्वास के लिए पूरी मदद करेंगे, हमने बच्ची के माता पिता को आश्वस्त किया है कि भविष्य में बच्ची के इलाज के लिए उसे एम्स दिल्ली ले जाना पडे़ या तमिलनाडु आकर इलाज कराना चाहें तो मैं पूरी मदद करूंगा. हम बच्ची को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं, उसके परिवार के पुनर्वास के लिए हम आगे भी आर्थिक मदद करते रहेंगे. हालांकि एमपी सरकार बच्ची का फ्री इलाज करा रही है, इंदौर में अचानक डीएमके सांसद के पहुंचने से राजनैतिक कयासों का दौर भी शुरू हो गया है. कि कहीं प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरने के मकसद से तो डीएमके सांसद नहीं पहुंचे थे.