इंदौर। हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार 5 महिलाओं में से शुक्रवार को 3 महिलाओं का मेडिकल कराने के बाद उन्हें जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस मामले में गिरफ्तार हुई महिलाओं का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है और उन्हें कुछ नेता इस मामले में फंसाने में जुटे हुए हैं, महिलाओं इसकी जांच की मांग की है.
गिरफ्तार की गई महिलाओं का कहना है कि इस पूरे ही मामले में उन्हें फंसाने में कुछ पॉलिटिशियन का हाथ है और उनके द्वारा ही फंसाया जा रहा है और वह पूरे ही मामले में बेकसूर हैं. फिलहाल, महिलाओं ने पॉलीटिशियन के नामों के खुलासा करने पर चुप्पी साध ली, बता दें इस पूरे ही मामले में भोपाल से पकड़ी गईं, तीन महिला और एक अन्य महिला को पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया, जहां तीनों महिलाओं के वकीलों ने सरकारी वकील से जमकर बहस की.
वकीलों ने बहस के दौरान महिलाओं की ओर से तर्क रखे कि जिन सबूतों के आधार पर पुलिस ने तीनों महिलाओं को पकड़ा है, उन सबूतों को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिनमें प्रमुख रूप से उनके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हैं, जिसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं पूछताछ के नाम पर लगातार महिलाओं से कई तरह की बातें पुलिस पूछ चुकी है, इसलिए अब इन्हें जेल भेज देना चाहिए. वहीं पुलिस ने अपने तर्क रखते हुए कहा कि गिरफ्तार तीनों महिलाओं से कई मामलों में पूछताछ करनी है, लेकिन पुलिस के तर्कों को दरकिनार करते हुए न्यायालय ने तीनों ही महिलाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.