इंदौर। प्रशासनिक संकुल के सैटेलाइट भवन के पास सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप कुछ देर के लिए एसपी की गाड़ी में घुस गया था. सैटेलाइट भवन में एसपी पश्चिम का कार्यालय बना हुआ है. रजिस्ट्रार कार्यालय लोक सेवा केंद्र जैसे कई कार्यालय इस भवन में हैं. जिसके चलते यहां दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता है.
सांप की सूचना पर कार्यालय में हड़कंप मच गया. एसपी पश्चिम की गाड़ी में घुसे सांप को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. सांप करीब 40 मिनट तक एसपी की गाड़ी में बैठा रहा. इसी बीच सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया. सांप को एसपी की गाड़ी से निकालकर जंगल में छोड़ा गया है.
सैटेलाइट भवन के पास बने मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे से ही सांप भवन के आसपास दिखाई दे रहा था. जिसे एक बार बाहर निकाल दिया गया था. इस भवन में प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोग आते हैं. अगर सांप को नहीं पकड़ा जाता तो सांप किसी को भी अपना शिकार बना सकता था.