ETV Bharat / city

धरपकड़ के डर से दुकानों से गायब हुईं मुर्गियां, 7 दिनों तक बंद रहेंगे बाजार

गुरुवार रात को भोपाल स्थित लैब में मुर्गियों के 2 सैंपल में वर्ल्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन ने आशंकित इलाकों से मुर्गियों की धरपकड़ की, जिसके चलते कई दुकानदार मुर्गियां गायब कर के दुकान बंद कर भाग गए.

Shopkeepers disappear chickens for fear of grabbing in indore
धरपकड़ के डर से गायब हुई मुर्गियां
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:36 AM IST

इंदौर। मुर्गियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि के बाद बाजार से मुर्गी शुक्रवार को दिनभर धरपकड़ अभियान चाल. जिसके डर से दुकानदारों ने दुकान से मुर्गी और अंडे गायब कर दिए. बता दें मुर्गियों बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने 7 दिनों तक चिकन और मटन की दुकानों को बंद रखने के फैसला किया है. साथ ही आशंकित क्षेत्र की दुकानों से मुर्गियां जब्त की जा रही है.

धरपकड़ के डर से गायब हुई मुर्गियां

प्रशासन के अभियान के चलते शहर में अधिकांश चिकन की दुकान और पोल्ट्री फॉर्म बंद रहे वहीं चिकन विक्रेताओं में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही. इधर पशुपालन विभाग का कहना है कि मुर्गियों में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते सिर्फ मुर्गियां और पोल्ट्री फॉर्म को कार्रवाई के दायरे में लिया गया है, जबकि मटन अथवा फिश की दुकानों पर कोई कार्रवाई संभावित नहीं है.

गुरुवार रात को भोपाल स्थित लैब में मुर्गियों के 2 सैंपल में वर्ल्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, इसके बाद पशुपालन विभाग ने इंदौर के डेली कॉलेज के 1 किलोमीटर की परिधि में आने वाले आजाद नगर, मूसाखेड़ी, पिंक सिटी आदि इलाकों में मुर्गियों की जब्ती अभियान चलाया था.

इंदौर प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव द्वारा गठित टीमों ने शहर के खजराना, देवास नाके, आजाद नगर, मूसाखेड़ी आदि इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान अधिकांश मुर्गी बेचने वाले दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर चले गए जो दुकानें खुली पाई गई उनमें भी मुर्गियां गायब थी.

इंदौर। मुर्गियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि के बाद बाजार से मुर्गी शुक्रवार को दिनभर धरपकड़ अभियान चाल. जिसके डर से दुकानदारों ने दुकान से मुर्गी और अंडे गायब कर दिए. बता दें मुर्गियों बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने 7 दिनों तक चिकन और मटन की दुकानों को बंद रखने के फैसला किया है. साथ ही आशंकित क्षेत्र की दुकानों से मुर्गियां जब्त की जा रही है.

धरपकड़ के डर से गायब हुई मुर्गियां

प्रशासन के अभियान के चलते शहर में अधिकांश चिकन की दुकान और पोल्ट्री फॉर्म बंद रहे वहीं चिकन विक्रेताओं में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही. इधर पशुपालन विभाग का कहना है कि मुर्गियों में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते सिर्फ मुर्गियां और पोल्ट्री फॉर्म को कार्रवाई के दायरे में लिया गया है, जबकि मटन अथवा फिश की दुकानों पर कोई कार्रवाई संभावित नहीं है.

गुरुवार रात को भोपाल स्थित लैब में मुर्गियों के 2 सैंपल में वर्ल्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, इसके बाद पशुपालन विभाग ने इंदौर के डेली कॉलेज के 1 किलोमीटर की परिधि में आने वाले आजाद नगर, मूसाखेड़ी, पिंक सिटी आदि इलाकों में मुर्गियों की जब्ती अभियान चलाया था.

इंदौर प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव द्वारा गठित टीमों ने शहर के खजराना, देवास नाके, आजाद नगर, मूसाखेड़ी आदि इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान अधिकांश मुर्गी बेचने वाले दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर चले गए जो दुकानें खुली पाई गई उनमें भी मुर्गियां गायब थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.