इंदौर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से लाखों की हीरा चोरी मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी हीरों को कम भाव में बेचने के लिए इंदौर आए थे. इस बात की जानकारी जब इंदौर क्राइम ब्रांच को लगी तो मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हीरे भी बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपियों से कुल 55 नग हीरे और 2 मोबाइल फोन मिले हैं, हीरों की कीमत करीब 5,51,200 बताई जा रही है.
पकड़े गए आरोपियों में से एक सिंधिया नाम का भी
इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो व्यक्ति परदेशीपुरा शिव मंदिर के पास चोरी के हीरे औने-पौने दामो में बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए शिव मंदिर के पास से दोनों आरोपियों पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तेजा उर्फ अशोक, विक्की उर्फ विक्रम सिंधिया बताया. दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 55 नग हीरे बरामद हुए. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हीरे उन्होंने ये हीरे गरियाबंद, छत्तीसगढ़ से चुराए हैं. पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.