इंदौर। शहर के प्रसिद्ध और दर्शनीय स्थल राजवाड़ा पर अब शहर के लोग रविवार के दिन वाहन लेकर नहीं पहुंच पाएंगे. इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार के दिन राजवाड़ा क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित करने का निर्णय लिया है. जिसके निर्देश इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने दे दिए हैं.
इंदौर जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय को स्थाई तौर पर लागू करने के लिए जल्दी सभी की सहमति ली जाएगी. जिला प्रशासन के अनुसार यहां सबसे पहले लोगों को पार्किंग मुहैया कराई जाएगी. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आसपास किए गए कब्जे भी हटाए जाएंगे. इस आशय को लेकर जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी बुलाने जा रहा है जिसमें अन्य बिंदुओं पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.
हाल ही में कलेक्टर लोकेश जाटव ने शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए चौराहों की रोटरी को छोटी करने के अलावा सड़कों के आसपास भी किए जा रहे अतिक्रमण को जल्द हटाने को लेकर भी रणनीति बनाई है. जिस पर अब अमल शुरु किया गया है. राजवाड़ा शहर का सबसे प्रसिद्ध क्षेत्र है जिसके चलते यहां आम दिनों की अपेक्षा रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ लगती है.