इंदौर। प्रदेश में पड़ रही कड़के की ठंड के और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही हैं. प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में मावठा गिरने से अचानक ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 18 दिसंबर तक बारिश और कोहरे का दौर जारी रहेगा.
मौसम वैज्ञानिको के अनुसार 14 दिसंबर के बाद घना कोहरा और कोहरे के साथ मौसम में धुंध रहेगी. 18 दिसंबर के बाद ही मौसम सामान्य हो सकेगा. कृषि विशेषज्ञों ने दिसंबर माह में हो रही बारिश को फसल के लिए सामान्य बताया है. हालांकि ज्यादा बारिश होने से फसलों को नुकसान और कीट आदि का खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में दो दिन बाद बारिश के आसार, आएगी तापमान में गिरावट
बारिश से प्रभावित हुआ सामान्य जनजीवन
इंदौर में बीती रात से ही हल्की बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार सुबह से ही हो रही बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित है. इस दौरान शासकीय कार्यालयों में कर्मचारी देरी से पहुंचे. वही मौसम में ठंडक बढ़ने से अधिकांश बाजार भी देरी से खुले. लोगों के घरों से नहीं निकलने के कारण सामान्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर ट्रैफिक भी कम देखा गया.
क्यों बदला मौसम का रुख
अरेबियन सागर और बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश के पश्चिमी इलाकों का मौसम भी अचानक बदल गया है. यहां मौसम में लगातार आ रहे बदलाव के चलते बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों अंचल में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.