इंदौर। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों व मंदिरों को उड़ाने वाली धमकी भरे खत के वायरल होने के बाद प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसके तहत जीआरपी-आरपीएफ सघन चेकिंग अभियान चला रही है.
जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरा खत मिलने के बाद इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, आरपीएफ-जीआरपी स्टेशन व ट्रेनों में सघन चेकिंग कर रही है, जबकि संदिग्ध लोगों और सामानों की भी चेकिंग की जा रही है. इंदौर रेलवे स्टेशन प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है, जहां से गुजरने वाली ट्रेने देश को ओर से छोर तक जोड़ती हैं. जिसके चलते यहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. करीब 100 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है.
जीआरपी व आरपीएफ सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार स्टेशन पर नजर रख रही है, जीआरपी-आरपीएफ अलग-अलग टीमें बनाकर ट्रेनों में भी चेकिंग अभियान चला रही है.