इंदौर। इंदौर से कल एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर हर कोई इस मुश्किल वक्त में पुलिस वालों को सलाम कर रहा है. क्योंकि कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों के साथ अगर कोई विभाग कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहा है तो वो है पुलिस. इंदौर के तुकोगंज थाना प्रभारी जब कई दिनों बाद अपने घर गए तो घर से दूर बैठ गए. इस दौरान उनकी छोटी सी बेटी अपने पापा को दूर से खड़ी देखती रही. उनकी ये तस्वीर कल सोशल मीडिया में छाई रही. ईटीवी भारत ने निर्मल श्रीवास से खास बात की .
निर्मल श्रीवास ने कहा कि अपनों से दूरियों का एहसास किस तरह से होता है ये इस वक्त देखा जा रहा है. कोरोना के चलते जिस तरह से पूरे इंदौर में लॉकडाउन है, उसका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. जिसके कारण कई बार घर पर जाना नहीं होता. जब भी परिवार के पास जाओ तो परिवार के सदस्य दूर से ही बात कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ है कि वो एक दो दिन बाद घर पहुंचे. लेकिन घरवालों से दूर से ही बात करके वापस आ गए.
वीडियो कॉलिंग के जरिए करते है बेटी से बात
थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास ने कहा कि वो वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी बेटी और घरवालों से बात कर लेते हैं, उनकी 4 साल की बेटी का नाम पाखी है, जो उनसे लगातार टच में रहती है लेकिन ड्यूटी के कारण वो उसे ठीक तरह से बात नहीं कर पाते. लेकिन ड्युटी जरूरी है. अगर उसे कोई बात करनी होती है तो वो मुझे तुरंत फोन करती है.
घरों में रहने की अपील
थाना प्रभारी ने कहा कि इस मुश्किल दौर में हम अपना फर्ज निभा रहे हैं, जरूरी है कि आप सब भी घरों में रहकर अपना फर्ज निभाएं, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. क्योंकि ये वक्त सावधानी से चलने का है. जिस तरह से इंदौर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है वह चिंता की बात है, जरुरी है कि खुद भी सुरक्षित रहे और अपनों को भी सुरक्षित रहे.