इंदौर। आईआईएम इंदौर ने दो साल के फ्लैगशिप पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) और 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) के 572 प्रतिभागियों का फाइनल प्लेसमेंट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. प्लेसमेंट प्रक्रिया में 180 कंपनियां शामिल हुईं, इस बार प्लेसमेंट में 30 नई कंपनियों ने हिस्सा लिया है. नियोक्ताओं द्वारा आईआईएम इंदौर में भारत के अग्रणी बिजनेस स्कूलों में से एक के रूप में उद्योग के भरोसे की पुष्टि करता है.
30 नई कंपनियों के साथ 180 कंपनियों ने लिया प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा
आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमाँशु राय ने कहा कि आईआईएम इंदौर विश्व स्तरीय शैक्षणिक मानकों के साथ एक प्रासंगिक बिजनेस स्कूल बने रहने के लिए प्रतिबद्ध है. संस्थान के दृढ़ विश्वास और प्रतिबद्धता ने ही पिछले वर्षों में संस्थान को विकसित होने में मदद की है. इस वर्ष का यह अद्भुत प्लेसमेंट हमारे निरंतर प्रयासों और कड़ी मेहनत का परिणाम है. कुल 180 से अधिक कम्पनियों ने आईआईएम इंदौर के 2022 बैच के लिए प्रतिष्ठित भूमिकाओं की पेशकश की, जिसमें 30 से अधिक नए नियोक्ता शामिल हैं.
पिछले वर्ष की तुलना में औसत पैकेज में हुई 6% की वृद्धि
इस बार प्लेसमेंट प्रक्रिया में पिछले वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ औसत पैकेज 25.01 लाख रुपये का रहा. शीर्ष 100 छात्रों को औसतन 37.95 लाख रुपये का पैकेज मिला और शीर्ष 200 छात्रों को औसतन 32.75 लाख रुपये का पैकेज मिला. संस्थान का औसत पैकेज भी 6.6 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 24.09 लाख रुपये तक पहुंच गया. कैम्पस में दिया जाने वाला उच्चतम पैकेज 49 लाख रुपए रहा.
अलग-अलग क्षेत्रों की कई प्रमुख कंपनियां हुई शामिल
कंसल्टिंग डोमेन के नियोक्ताओं में एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, एक्यूवन कंसल्टिंग, एवलॉन कंसल्टिंग, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, मैकिन्से एंड कंपनी, माइकल पेज, प्राइस वाटर हाउस कूपर्स, वेक्टर कंसल्टिंग शामिल थे, जिन्होंने बैच के 31 प्रतिशत प्रतिभागियों की भर्ती की बिक्री और विपणन क्षेत्र में बड़ी संख्या में नई और मौजूदा कंपनियां देखी गईं. जिनमें आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बीएमडब्ल्यू, सिस्को सैमसंग, टाटा स्टील, टाइटन, व्हर्लपूल, श्याओमी शामिल रहे वहीं अन्य क्षेत्रों की भी कई प्रतिष्ठित कंपनियां प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुए जिन्होंने छात्रों को प्लेसमेंट दिया है.