ETV Bharat / city

Oppo A16K launch: किफायती स्मार्टफोन ओप्पो ए16के भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:19 PM IST

Oppo A16K की लॉन्चिंग भारतीय बाजार में हो चुकी है. ओप्पो का नया किफायती स्मार्टफोन-ए16के जिसकी कीमत 10,490 रुपये है मार्केट में आ चुका है. Oppo A16K को भारत में मीडियाटेक प्रोसेसर और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है.

Oppo A16K launched in India know price and features
किफायती स्मार्टफोन ओप्पो ए16के भारत में लॉन्च

इंदौर। एंट्री-लेवल हैंडसेट पेश करने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने बुधवार को भारत में एक नया किफायती स्मार्टफोन-ए16के लॉन्च किया, जिसकी कीमत 10,490 रुपये है. Oppo A16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, Oppo A16K में सिंगल रियर कैमरा है जो कि 13 मेगापिक्सल का है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Oppo A16K की स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन सभी चैनलों पर नीले, सफेद और काले रंग में 3 जीबी प्लस 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है.
  • कंपनी ने एक बयान में कहा, 'स्मार्टफोन उन उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करता है जो एक एंट्री-लेवल हैंडसेट की तलाश में हैं, जो स्टाइलिश और हल्का हो.'
  • 'स्मार्टफोन एआई पैलेट जैसे टूल के साथ रचनात्मक पोस्ट-प्रोडक्शन सहायता भी प्रदान करता है, जो इमेजिस को एक क्लिक के साथ लोकप्रिय संदर्भ इमेजिस की शैली में बदल सकता है.'
  • स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, इसमें 13 एमपी का मुख्य कैमरा और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है.
  • ओप्पो ए16के मीडियाटेक के हेलियो जी35 एसओसी द्वारा संचालित है और कलर ओएस11.1 चलाता है. इसमें फ्लेक्सड्रॉप, थ्री-फिंगर ट्रांसलेट और फ्रीफॉर्म स्क्रीनशॉट जैसी विशेषताएं शामिल हैं जो काम पर उत्पादकता में सुधार करने में मदद करती हैं.
  • स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी है.

इनपुट - आईएएनएस

इंदौर। एंट्री-लेवल हैंडसेट पेश करने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने बुधवार को भारत में एक नया किफायती स्मार्टफोन-ए16के लॉन्च किया, जिसकी कीमत 10,490 रुपये है. Oppo A16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, Oppo A16K में सिंगल रियर कैमरा है जो कि 13 मेगापिक्सल का है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Oppo A16K की स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन सभी चैनलों पर नीले, सफेद और काले रंग में 3 जीबी प्लस 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है.
  • कंपनी ने एक बयान में कहा, 'स्मार्टफोन उन उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करता है जो एक एंट्री-लेवल हैंडसेट की तलाश में हैं, जो स्टाइलिश और हल्का हो.'
  • 'स्मार्टफोन एआई पैलेट जैसे टूल के साथ रचनात्मक पोस्ट-प्रोडक्शन सहायता भी प्रदान करता है, जो इमेजिस को एक क्लिक के साथ लोकप्रिय संदर्भ इमेजिस की शैली में बदल सकता है.'
  • स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, इसमें 13 एमपी का मुख्य कैमरा और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है.
  • ओप्पो ए16के मीडियाटेक के हेलियो जी35 एसओसी द्वारा संचालित है और कलर ओएस11.1 चलाता है. इसमें फ्लेक्सड्रॉप, थ्री-फिंगर ट्रांसलेट और फ्रीफॉर्म स्क्रीनशॉट जैसी विशेषताएं शामिल हैं जो काम पर उत्पादकता में सुधार करने में मदद करती हैं.
  • स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी है.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.