इंदौर। शराब माफियाओं पर चल रही कार्रवाई के तहत राजेंद्र नगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 23 पेटी शराब बरामद की है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर शराब तस्करी का काम करते थे.
राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में शराब तस्करी का काम चल रहा है. पुलिस ने 2 टीम गठित कर घेराबंदी की और दो अलग-अलग कारों में कुल 23 पेटी शराब बरामद की है. मौके से एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा, वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
विभिन्न थाना क्षेत्रों में जारी मुहिम
इंदौर पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है. पिछले काफी दिनों से पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है जो अवैध शराब का कारोबार करते हैं.