इंदौर। इंदौर में ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट BA2 ने दस्तक दे दी है. ओमीक्रॉन के इस नए स्ट्रेन ने शहर में 16 लोगों संक्रमित कर दिया है. इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं. BA2 स्ट्रेन को ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है. पिछले 24 घंटे में इंदौर में 4 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. यहां 2,665 संक्रमित मरीज मिले हैं.ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट Stealth Omicron (BA2) को मूल ओमीक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है.
क्या है स्टील्थ ओमिक्रॉन या BA2 ?
ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA2 को (Stealth Omicron) स्टील्थ ओमिक्रॉन भी कहा जाता है. इसकी पहचान UK Health Security Agency (UKHSA) ने की है. UKHSA की इंसीडेंट डायरेक्टर ने बताया कि- "इस वैरिएंट का विकसित और म्यूटेट होना नेचर है, इसलिए ये उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में हमें कई नये-नये वैरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं. जीनोमिक सर्विलांस के जरिए हम इनकी पहचान कर सकते हैं और इस बात का आकलन कर सकते हैं कि ये गंभीर है या नहीं".
स्टील्थ ओमिक्रॉन या BA2 की पहचान
ब्रिटेन में स्टील्थ ओमिक्रॉन यानी BA2 सब वैरिएंट (sub variant) के 426 मामलों की पहचान की है. UKHSA ने कहा कि वायरल जीनोम में बदलाव पर अभी निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन शुरुआती आकलन से पता चलता है कि ओरिजनल ओमिक्रॉन BA1 की तुलना में स्टील्थ ओमिक्रॉन (BA2) की ग्रोथ रेट बढ़ी है.
ओमीक्रॉन BA.2 ने भी बढ़ाई चिंता
भारत समेत दुनिया के कई देशों में ओमीक्रॉन बीए.2 दस्तक दे चुका है. ब्रिटेन में इसके 426 मामले पकड़ में आ चुके हैं. इसकी पहचान जीनोम सिक्वेंसिंग से हो रही है. यह वैरिएंट बीए.1 की तरह म्यूटेट नहीं करता. लिहाजा इसे डेल्टा से अलग नहीं माना जा रहा. मीडिया रिपोर्ट्स में भारत, फ्रांस, ब्रिटेन और डेनमार्क समेत 40 देशों में इसके पहुंचने की आशंका जताई जा चुकी है. इसकी संक्रमण क्षमता काफी सबसे तेज है.
एमपी में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में रविवार को 20,749 लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं प्रदेश में अब तक 10,86,29,916 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 83,365 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 13.4 % पर पहुंच गई है.
(India omicron BA2 variant concern) (Omicron sub variant BA2 cases found in Indore) (Stealth Omicron)