इंदौर। इंदौर संसदीय सीट पर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया 29 अप्रैल को समाप्त हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इंदौर संसदीय सीट के लिए 23 प्रत्याशियों द्वारा 29 नामांकन दाखिल किए गए हैं. नामांकन की समीक्षा मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय में की गई, जिस पर 10 आपत्तियां भी दर्ज की गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने बताया कि इंदौर संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल थी, दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए. इन नामांकन में कुल 10 आपत्तियां निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश की गई थी. जिन पर सुनवाई भी की गई. सभी आपत्तियों का निराकरण किया गया, जिसके चलते दर्ज किए गए 33 नामांकन पत्र स्वीकार किए गए.
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने बताया कि यहां 23 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन दाखिल किए गए. 19 प्रत्याशी इंदौर संसदीय सीट के निवासी हैं. 3 प्रत्याशी धार संसदीय सीट के हैं. एक प्रत्याशी मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र का निवासी है, जिसके द्वारा इंदौर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 मई तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं. 2 मई के बाद स्पष्ट होगा कि इंदौर संसदीय सीट के लिए कितने प्रत्याशी मैदान में है.