इंदौर। मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार के दिन मृतिका का शुजालपुर में पीएम के बाद अंतिम संस्कार मंत्री के गृह ग्राम पोचानेर में किया गया. इस पूरे मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. फांसी लगाने के कारणों का पता लगा रही है. कांग्रेस ने इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री के इस्तीफे के साथ शिवराज सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कांग्रेस ने बहू के परिजनों की लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया है. (Shajapur suicide case )
कांग्रेस ने मांगा मंत्री का स्तीफा: चचेरे भाई के आरोपों के बाद कांग्रेस ने मामले में मंत्री और शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इंदौर में कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने आरोप लगाया की आत्महत्या के इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्कूल शिक्षा मंत्री का इस्तीफा ले लेना चाहिए, इससे निष्पक्ष जांच होगी. उन्होंने कहा जब तक कारणों का खुलासा नहीं हो जाता तब तक स्कूल शिक्षा मंत्री का दखल इस प्रकरण में नहीं होना चाहिए. मृतका के परिजनों के साथ उनकी लड़ाई लड़ेंने की बात कही है. (Congress demands education minister resignation)
एक दिन पहले आई थी ससुराल: मृतिका की शादी तीन वर्ष पहले मंत्री के बेटे देवराज परमार के साथ हुई थी. मृतिका कई महीनों से अपने मायके हड़लाय गांव में रह रही थी. एक दिन पहले ही ससुराल पोचानेर आई थी. दूसरे दिन मंगलवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या क्यों की, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. घटना के दिन पति और मंत्री नहीं थे. घर पर मंगलवार की शाम को बहू ने फांसी लगाई थी. इस दिन मंत्री भोपाल में थे और बेटा एक शादी समारोह में गया हुआ था. हालांकि, परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे. घटना की जानकारी लगते ही अंवतिपुर बड़ोदिया पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. कमरे का निरीक्षण कर मर्ग कायम किया और मामले को जांच में ले लिया है.
चचेरे भाई ने की कार्रवाई की मांग: बुधवार सुबह सविता का शव पोस्टमार्टम के बाद शाजापुर पहुंचा. इस दौरान सविता के पिता की स्थिति भी बिगड़ गई. सविता परमार के अंतिम संस्कार के बाद शोक बैठक में मृतका के चचेरे भाई ने शिक्षा मंत्री के परिजनों के खिलाफ धारा 302 की कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया. इसके बाद किसी तरह मामला शांत हो सका. (congress Demand action against mp education minister)