इंदौर। आर्थिक राजधानी होने की वजह से इंदौर में कई उद्योगपतियों के लग्जरी शौक भी हैं. इंदौर के एक फेमस उद्योगपति ने 10 करोड़ से अधिक की कार खरीद कर इंदौर में सनसनी फैला दी है. अब साढ़े 10 करोड़ की कीमत वाली रॉल्स रॉयस इंदौर की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी. यह एमपी की सबसे महंगी और प्रीमियम लग्जरी कार होगी, जिसे इंदौर के उद्योगपति सुरेश सिंह भदौरिया ने हाल ही में खरीदा है. (MP Rolls Royce Cullinan)
इंदौर उद्योगपति के पास है सबसे महंगी कार: दुनिया की 30 सबसे महंगी कारों में शामिल रोल्स रॉयस कलिनन इंदौर के एक व्यक्ति ने खरीद ली है. उद्योगपति ने बताया कि इस कार को वह खरीदने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थे. इसी कड़ी में उन्हें यह जानकारी लगी कि हैदराबाद में शोरूम में यह कार आ चुकी है और उन्होंने हैदराबाद के एक शोरूम से इस कार को दस करोड़ 50 लाख रुपये देकर खरीदा है. यह अभी तक की सबसे महंगी कार इंदौर की है. इसके पहले इंदौर के चॉकलेट कारोबारी ने 3 करोड़ से अधिक की कार लाकर इंदौर में सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद अब सुरेश सिंह भदोरिया ने रोल्स रॉयस कलिनन खरीदकर सुर्खियां बटोरी है. (Indore Industrialist Bought Rolls Royce)
सुपरस्टार राम चरण ने खरीदी 4 करोड़ में मर्सिडीज, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
इंदौर की सड़क पर दौड़ेगी सबसे महंगी कार: उद्योगपति ने महंगी कार खरीदने के साथ ही इसके नंबरप्लेट को 0003 नंबर भी काफी कीमत देकर आरटीओ से खरीदा है. अभी तक यह कार भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास मौजूद है, जो उन्होंने अपनी पत्नी नीता अंबानी को जन्मदिन के दिन गिफ्ट के तौर पर दी है. साउथ के फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, युसूफ अली सहित कई फिल्म अभिनेताओं के पास इस तरह की कारें मौजूद हैं. उद्योगपति को इस गाड़ी को खरीदने के लिए तकरीबन साल भर का इंतजार करना पड़ा. उद्योगपति ने इस कार को तकरीबन 2021 में बुक किया था, लेकिन उस दौरान यूक्रेन रूस में युद्ध हो गया और इस कार की डिलीवरी उन्हें नहीं मिल पाई. साल भर बाद इस कार की डिलीवरी उन्हें मिली है. (Rolls Royce Cullinan Photos)