ETV Bharat / city

MP Nikay Chunav: प्रत्याशियों की पब्लिसिटी पर चुनाव आयोग का पहरा, खर्च में जुड़ेगा विज्ञापन व्यय - प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेगा विज्ञापन व्यय

चुनाव आयोग ने इंदौर जिला पंचायत (Indore District Panchayat) में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं प्री-सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया है. जो प्रत्याशियों द्वारा जारी करने वाले विज्ञापनों और पेड न्यूज पर सतत: निगरानी करेगी. इस बार उम्मीदवारों द्वारा विज्ञापन जारी करने से पहले अनुमति लेनी होगी. बगैर अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित किया, तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं, विज्ञापन का खर्च भी प्रत्याशी के खर्चों में जोड़ा जायेगा.

MP Nikay Chunav
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:42 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Local Body Election) का रंग गहराने लगा है. चुनावी शोरगुल के बीच चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए नए नियम लागू कर दिये हैं. अब उम्मीदवारों द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम रेडियो पर विज्ञापन जारी करने से पहले अनुमति लेनी होगी. बगैर अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित/प्रसारित करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. वहीं विज्ञापन का खर्च प्रत्याशी के व्यय लेखे में जोड़ा जायेगा. इस बार के चुनाव में महापौर और पार्षद पदों के उम्मीदवारों के लिये खर्च की अधिकतम सीमा भी तय की गई है.

विज्ञापनों तथा पेड न्यूज पर चुनाव आयोग की नजर: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों तथा उनके समर्थकों द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम रेडियो पर जारी किये जाने वाले विज्ञापनों तथा पेड न्यूज पर सतत निगरानी रखी जायेगी. इसके लिये इंदौर जिला पंचायत (Indore District Panchayat) में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं प्री-सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया है. जारी निर्देशों के मुताबिक केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अनुसार अधिप्रमाणित राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण ही केबल नेटवर्क के माध्यम से किया जा सकता है. इसका उल्लंघन पाया जाता है तो अधिकारी द्वारा केबल ऑपरेटर के उपकरण को जब्त कर लिया जाएगा.

MP Local Body Election 2022: मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में सभी 15 पार्षद निर्विरोध चुने गए, कांग्रेस को नहीं मिले उम्मीदवार

गठि​त दल दिन रात करेगा मॉनिटरिंग: जिला पंचायत इंदौर में गठित प्रकोष्ठ ने अपना काम शुरू कर दिया है. निगरानी के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दल गठित किये गये हैं. यह दल निर्वाचन अवधि में दिन रात मॉनिटरिंग करेंगे. इसके अलावा जो व्यक्ति दुर्भावना से विज्ञापन प्रकाशन करवाएगा तो उसके खर्च को निर्वाचन व्यय में शामिल किया जायेगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता धारा 171 एच के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी.

(MP Nikay Chunav) (MP Local Body Election 2022) (MP Election commission is vigilant in candidates expenses) (Advertising will be added to expenses of candidates) (Committee constituted in Indore District Panchayat)

इंदौर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Local Body Election) का रंग गहराने लगा है. चुनावी शोरगुल के बीच चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए नए नियम लागू कर दिये हैं. अब उम्मीदवारों द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम रेडियो पर विज्ञापन जारी करने से पहले अनुमति लेनी होगी. बगैर अनुमति के विज्ञापन प्रकाशित/प्रसारित करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. वहीं विज्ञापन का खर्च प्रत्याशी के व्यय लेखे में जोड़ा जायेगा. इस बार के चुनाव में महापौर और पार्षद पदों के उम्मीदवारों के लिये खर्च की अधिकतम सीमा भी तय की गई है.

विज्ञापनों तथा पेड न्यूज पर चुनाव आयोग की नजर: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों तथा उनके समर्थकों द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम रेडियो पर जारी किये जाने वाले विज्ञापनों तथा पेड न्यूज पर सतत निगरानी रखी जायेगी. इसके लिये इंदौर जिला पंचायत (Indore District Panchayat) में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं प्री-सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया है. जारी निर्देशों के मुताबिक केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अनुसार अधिप्रमाणित राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण ही केबल नेटवर्क के माध्यम से किया जा सकता है. इसका उल्लंघन पाया जाता है तो अधिकारी द्वारा केबल ऑपरेटर के उपकरण को जब्त कर लिया जाएगा.

MP Local Body Election 2022: मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में सभी 15 पार्षद निर्विरोध चुने गए, कांग्रेस को नहीं मिले उम्मीदवार

गठि​त दल दिन रात करेगा मॉनिटरिंग: जिला पंचायत इंदौर में गठित प्रकोष्ठ ने अपना काम शुरू कर दिया है. निगरानी के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दल गठित किये गये हैं. यह दल निर्वाचन अवधि में दिन रात मॉनिटरिंग करेंगे. इसके अलावा जो व्यक्ति दुर्भावना से विज्ञापन प्रकाशन करवाएगा तो उसके खर्च को निर्वाचन व्यय में शामिल किया जायेगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता धारा 171 एच के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी.

(MP Nikay Chunav) (MP Local Body Election 2022) (MP Election commission is vigilant in candidates expenses) (Advertising will be added to expenses of candidates) (Committee constituted in Indore District Panchayat)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.