आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
हंसते हुए लोगों की संगत इत्र की दुकान की तरह होती है. कुछ ना भी खरीदो तो भी, रूह को खुशबू तो दे जाती है.
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें Horoscope For 22 August
देश-विदेश की बड़ी खबरें
दिल्ली में जंतर-मंतर पर SKM की महापंचायत आज, पुलिस की अनुमति नहीं
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत की जाएगी. लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसानों को जंतर-मंतर पर महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी है. भाकियू चढूनी गुट ने इससे दूरी बना ली है. उन्होंने करनाल में 25 व 26 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देने का निर्णय लिया है.
रूस और यूक्रेन, गेहूं के दो प्रमख उत्पादक देशों के बीच युद्ध होने की वजह से इसका उत्पादन प्रभावित हुआ है. ऐसे में दुनिया के सामने गेहूं का संकट पैदा हो गया है. इस बीच यह खबर आई कि भारत भी गेहूं का आयात कर सकता है. लेकिन सरकार ने तुरंत इन खबरों का खंडन कर दिया. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत के पास गेहूं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है.
बारिश और बाढ़ से 8 राज्यों में भारी तबाही, 24 घंटे से हो रही बारिश
देश के 8 राज्यों में बारिश से तबाही मची हुई है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण लगातार 24 घंटे से बारिश हो रही है. पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हो रहा है. मैदानी इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं. उत्तराखंड में बाढ़ में फंसे टूरिस्ट्स के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
महाकाल की थाली वाले विज्ञापन को जोमैटो ने हटाया, माफी भी मांगी
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने महाकाल थाली ऐड को हटा लिया है और माफी भी मांग ली है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर कहा कि ऋतिक रोशन ने महाकाल रेस्टोरेंट से थाली मंगाने की बात कही थी, न कि महाकालेश्वर मंदिर से.
मुश्किल में पूर्व पीएम इमरान खान, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. किसी भी वक्त आतंकवाद निरोधी कानून (ATA) के तहत उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. इमरान के खिलाफ एटीए कानून के तहत एफआईआर दर्ज पहले ही हो चुकी है.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
आज 11 बजे भोपाल आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, इंटर स्टेट काउंसिल की लेंगे मीटिंग, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की सोमवार को भोपाल में होने जा रही बैठक में हिस्सा लेने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात 11 बजे भोपाल पहुंच रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां समेत मध्यप्रदेश पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. सोमवार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे कई मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई जिलों में आज रविवार को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने को कहा गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं, ऐसे में कई डैम के गेट खोल दिए गए हैं.
उज्जैन में सावन भादो के महीने में निकलने वाली बाबा महाकाल की आखिरी शाही सवारी कल सोमवार को निकलेगी. अंतिम सवारी में बाबा 6 रूपों में भक्तों को देंगे दर्शन देंगे. भक्तों की सुविधा के लिए उज्जैन पुलिस व प्रशासन ने महाकाल की नगरी का ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है.
बीजेपी विधायक और सिरमौर जनपद सीईओ का वायरल ऑडियो रीवा जिले में फिर सुर्खियों में आ गया है. समाजसेवी बीके माला ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सिरमौर जनपद में 150 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल बुखार, सर्दी-खांसी होने के चलते हैं एम्स में भर्ती हैं, शनिवार रात उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. ऐसे में अब रविवार को उनका हेल्थ बुलेटिन एम्स की ओर से जारी किया गया, जिसमें बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. रात को मंगू भाई पटेल ने अच्छा भोजन भी किया और नींद भी ली.
MP News Today, Subah ki khabar, Aaj ka Rashiphal