आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
जिस मनुष्य ने काम और क्रोध को सदा के लिए जीत लिया है, वही मनुष्य इस लोक में योगी है और वही सुखी है. इस संसार में समस्त कर्म प्रकृति के गुणों द्वारा ही किये जाते हैं, जो मनुष्य सोचता है कि 'मैं कर्ता हूं' उसका अन्तःकरण अहंकार से भर जाता है, ऐसा मनुष्य अज्ञानी होता है. जिस मनुष्य ने काम और क्रोध को सदा के लिए जीत लिया है वही मनुष्य इस लोक में योगी है और वही सुखी है.
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें Horoscope For 3 September
देश-विदेश की बड़ी खबरें
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA आज फिर से मून मिशन की शुरुआत करेगी
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA एक बार फिर चांद पर इंसानों को भेजना चाहती है और आर्टेमिस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. हालांकि, इस प्रोजेक्ट के पहले मिशन आर्टेमिस-1 का लॉन्च 29 अगस्त को तकनीकी खामियों के चलते टालना पड़ा था. अब एजेंसी ने इस लॉन्च के लिए 3 सितंबर की तारीख तय की है.
गृह मंत्री अमित शाह आज केरल के तिरुअनंतपुरम में दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसमें नदी जल बंटवारे, तटीय सुरक्षा, संपर्क और साझा हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.
तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
सुप्रीम कोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) को अंतरिम जमानत मिल गई है. सीतलवाड़ को जून में गिरफ्तार किया गया था.
अफगानिस्तान के हेरात शहर में मस्जिद में धमाका, इमाम समेत 20 की मौत
अफगानिस्तान के हेरात शहर में एक मस्जिद में फिदायीन हमला (Afghanistan mosque blast) हुआ है. जिसमें इमाम सहित 20 लोगों की मौत हो गई.
रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर, अक्षर पटेल भारतीय टीम में शामिल
टीम इंडिया को एशिया कप 2022 में बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए हैं. अक्षर पटेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश में 46 नगरीय निकायों के 27 सितंबर को होंगे चुनाव, 30 को आएंगे नतीजे
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के शेष सभी निकायों पर चुनाव एक ही चरण में होंगे. 27 सितंबर को सभी नगरीय निकायों में मतदान किया जाएगा. वहीं, 30 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
भोपाल नगर निगम में एमआईसी सदस्यों के विभागों का बंटवारा हो गया है. महापौर मालती राय ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, नगर निगम 30 सितंबर 2022 तक मौजूदा साल का प्राॅपर्टी टैक्स जमा करने पर 10 फीसदी रिबेट की सुविधा दे रहा है.
CM शिवराज का दावा, आने वाले 10 वर्षो में हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों को पीछे छोड़ेगा इंदौर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने इंदौर दौरे के दौरान दावा किया है कि आने वाले 10 वर्षो में इंदौर हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों को पीछे छोड़ देगा.
एमपी के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा कि दादागिरी तो शिवराज सिंह चौहान की ही चलेगी, दरअसल मधुसूदनगढ़ नगर पंचायत का गठन होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था.
मध्य प्रदेश पुलिस ने पिछले पांच दिनों में चार सुरक्षा गार्डों की हत्या के मामले में शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शिवप्रसाद धुर्वे है. उसकी उम्र 18 साल है. उसने सो रहे सुरक्षा गार्डों को निशाना बनाया. तीन को सागर जिले में और चौथे को भोपाल में मार डाला. खास बात यह है कि उसने गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले भोपाल में गार्ड की हत्या कर दी थी. आरोपी ने साउथ फिल्म KGF देखकर कुख्यात होने के लिए इस प्रकार की जघन्य वारदात को अंजाम दे रहा था.
MP News Today