ETV Bharat / city

Indore यार्ड में खड़ी नई ईको गाड़ियों के सायलेंसर हुए चोरी, सोने से महंगी धातु प्लेटिनम का होता है साइलेंसर में प्रयोग - सोने से महंगी धातु प्लेटिनम का होता है प्रयोग

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक कार के यार्ड में नई खड़ी करीब 11 ईको वैन में से सायलेंसर चोरी हो गए.सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जब कारों में से सायलेंसर चोरी होने की जानकारी वहां के मैनेजर को लगी तो उसके होश उड़ गए.सायलेंसर में प्लेटिनम नामक एक धातु का प्रयोग किया जाता है. जिसकी कीमत सोने से भी ज्यादा होती है. (MP news indore Thieves Stealing silencers)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 8:43 PM IST

इंदौर। इंदौर में लगातार कार के सायलेंसर चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक कार के यार्ड में नई खड़ी करीब 11 ईको वैन में से सायलेंसर चोरी हो गए. (indore Thieves Stealing silencers) जैसे ही पूरे मामले की सूचना कनाडिया पुलिस को लगी उसने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है। कनाडिया थाना क्षेत्र में मौजूद रुकमणी मोटर के कारों के यार्ड में से 11 इको की नई कारों में से सायलेंसर चोरी होने की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जब कारों में से सायलेंसर चोरी होने की जानकारी वहां के मैनेजर को लगी तो उसके होश उड़ गए. मैनेजर ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इस तरह की चोरी की शुरुआत मुंबई में हुई थी. इसके बाद यह चोरी का सिलसिला वहां से होते हुए इंदौर तक पहुंचा गया है.प्रशासन के लिए यह यह मामला बहुत बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. (MP news Indore Stealing silencers of Maruti Eeco vans)

सोने से मंहगी धातु का सायलेंसर में होता है उपयोगः पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. इसके बाद इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है. पुलिस के द्वारा यह बताया जा रहा है सायलेंसर में प्लेटिनम नामक एक धातु का प्रयोग किया जाता है. जिसकी कीमत सोने से भी ज्यादा होती है.इसी के कारण इंदौर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार सायलेंसर चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस बिंदुवार सभी पहुलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस के लिए यह गुत्थी सुलझाना अब बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. पुलिस अधिकारियों का दावा है जल्द ही सायलेंसर चुराने वाले गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा. (Police shocked platinum use cause of theft)

इंदौर। इंदौर में लगातार कार के सायलेंसर चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक कार के यार्ड में नई खड़ी करीब 11 ईको वैन में से सायलेंसर चोरी हो गए. (indore Thieves Stealing silencers) जैसे ही पूरे मामले की सूचना कनाडिया पुलिस को लगी उसने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है। कनाडिया थाना क्षेत्र में मौजूद रुकमणी मोटर के कारों के यार्ड में से 11 इको की नई कारों में से सायलेंसर चोरी होने की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जब कारों में से सायलेंसर चोरी होने की जानकारी वहां के मैनेजर को लगी तो उसके होश उड़ गए. मैनेजर ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इस तरह की चोरी की शुरुआत मुंबई में हुई थी. इसके बाद यह चोरी का सिलसिला वहां से होते हुए इंदौर तक पहुंचा गया है.प्रशासन के लिए यह यह मामला बहुत बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. (MP news Indore Stealing silencers of Maruti Eeco vans)

सोने से मंहगी धातु का सायलेंसर में होता है उपयोगः पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. इसके बाद इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है. पुलिस के द्वारा यह बताया जा रहा है सायलेंसर में प्लेटिनम नामक एक धातु का प्रयोग किया जाता है. जिसकी कीमत सोने से भी ज्यादा होती है.इसी के कारण इंदौर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार सायलेंसर चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस बिंदुवार सभी पहुलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस के लिए यह गुत्थी सुलझाना अब बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. पुलिस अधिकारियों का दावा है जल्द ही सायलेंसर चुराने वाले गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा. (Police shocked platinum use cause of theft)

Last Updated : Sep 4, 2022, 8:43 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.