इंदौर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रेप मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन को सुप्रीमकोर्ट से जमानत मिल गई है. तकरीबन ढाई साल बाद वह जेल से रिहा हुई. श्वेता इंदौर के जिला जेल में बंद थी. जेल से रिहा होने के बाद सीधे वह अपने पति के साथ भोपाल के लिए निकल गई. इस पूरे मामले में केवल एक आरोपी ड्राइवर ही भोपाल जेल में बंद है. वहीं आरोपी महिला आरती दयाल को भी दो दिन पहले ही जमानत मिली. बता दें कि ढाई साल पहले हनीट्रेप का मामला सामने आने पर मध्यप्रदेश में भूचाल मच गया था.
अधिकारी का अश्लील वीडियो बनाकर 3 करोड़ मांगे: इंदौर की पलासिया पुलिस ने दिसंबर 2019 में निगम अधिकारी की शिकायत पर श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और आरती दयाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि इन महिलाओं ने इंजीनियर का अश्लील वीडियो बनाकर तीन करोड़ रुपयों की मांग की थी. आरती दयाल और श्वेता जैन हनी ट्रैप मामले की मुख्य साजिशकर्ता बताई गई थी. पुलिस ने ढाई साल पहले दोनों आरोपी महिलाओं के साथ तीन अन्य महिला और एक ड्राइवर के खिलाफ ब्लैकमलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
श्वेता को कानून पर भरोसा, जल्द मिलेगा इंसाफ: इस पूरे मामले में तीन महिला आरोपियों को जमानत मिल गई थी. दोनों मुख्य आरोपी आरती दयाल और श्वेता विजय जैन की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की. उसके बाद इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद श्वेता जैन भी कल देर रात जेल से रिहा हो गई. जेल से छूटने के बाद श्वेता ने किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की न ही किसी पर कोई आरोप लगाया. बस इतना कहा कि उसे कानून पर भरोसा है और जल्द ही उसके साथ इंसाफ होगा. साथ ही समय आने पर पूरे मामले में खुलासा करने की बात भी कही. इस मामले को लेकर श्वेता ने कहा कि उसे फंसाया गया है.
हनी ट्रैप: मुख्य आरोपी आरती दयाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत, न्यायालय ने मंजूर की जमानत
हाईप्रोफाइल केस में कई बड़े लोग शामिल: हनी ट्रैप मामले में सभी आरोपी महिलाओं को जमानत मिल गई है. अब देखना होगा कि जमानत पर छूटने के बाद महिला आरोपियों के द्वारा किस तरह से इस पूरे मामले में खुलासा किया जाता है. वही यह जरूर आशंका व्यक्त की जा रही है कि पूरा ही मामला काफी हाईप्रोफाइल है. इसमें कई अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि तक शामिल हैं. इसलिए मामले में महिलाएं कोई बड़ा खुलासा करेंगी, इसके आसार काफी कम नजर आ रहे हैं.
(MP honeytrap case) (Shweta gets bail from Supreme Court) (Shweta Vijay Jain released from indore jail) (Shweta jain big statement)