इंदौर। चोरी की घटनाओं के साथ ही ट्रक कटिंग आदि जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इंदौर पुलिस सक्रिय है. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जेल रोड इंदौर पर चोरी के मोबाइल बेचने के लिए एक व्यक्ति खडा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस डालर मार्केट के पास नावेल्टी मार्केट के सामने वाली गली कृष्णा मोबाइल एसेसरीज के कार्नर के पास पहुंची. पुलिस ने वहां फैजान रईस को पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से 100 मोबाइल फोन जब्त किए. इनकी कीमत 11 लाख रुपए बताई गई है.
कंजर गिरोह से लिए थे मोबाइल : पूछताछ में आरोपी फैजान ने बताया कि ये मोबाइल कंजर गिरोह ने ट्रक कटिंग कर चुराये थे, जो सस्ते दामों में बेचने के लिए मुझे दिये गये थे. इसी के साथ कुछ मोबाइल निजामाबाद (तेलगांना) से संबंधित हैं.आरोपी से मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों में हुई ट्रक कटिंग के बारे में पूछताछ की जा रही है.
Indore Crime News दो नाबालिग लड़कों से चोरी के 20 मोबाइल फोन व दो वाहन जब्त
पूछताछ के बाद होंगे कई खुलासे : वहीं इंदौर पुलिस और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त करवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ कर इनके पास से बड़ी संख्या में ट्रक कटिंग कर चुराए हुए मोबाइल जब्त किये गए. पुलिस को उम्मीद है कि इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे होंगे. क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया के मुताबिक जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं. Indore police arrest thief, 100 mobile phones seized