ETV Bharat / city

उपचुनाव की तैयारियों में जुटे मंत्री सिलावट, विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों को खुद कर रहे सेनिटाइज - उपचुनाव की तैयारियों में जुटे मंत्री सिलावट

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कॉलोनियों को सेनिटाइज करते नजर आए. इस दौरान मंत्री से जब पूछा गया कि उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि फिलहाल कोरोना से लड़ाई जरुरी है. प्रदेश की सभी 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

indore news
तुलसी सिलावट, जल संसाधन मंत्री
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 4:33 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में आने वाले समय में होने वाले उपचुनाव पर कोरोना के चलते भले ही अभी कुछ न कहा जा सकता हो. लेकिन नेता उपचुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं. मंत्री सिलावट भी अपने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं. मंत्री सिलावट पूरी पीपीई किट पहनकर कर्मचारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों को सेनिटाइज करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की.

तुलसी सिलावट, जल संसाधन मंत्री

सांवेर विधानसभा क्षेत्र इंदौर जिले में आती है. जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फेल रहा है. जिससे यहां के हर घर और कॉलोनी को सेनिटाइज किया जा रहा है. जिसका जिम्मा अब खुद मंत्री तुलसी सिलावट ने संभाला. ईटीवी भारत से खास बातचीत में तुलसी सिलावट ने कहा कि आने वाले समय में सांवेर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी भारी भरकम मतों से जीतेगी.

खुद घरों को सेनिटाइज करते मंत्री तुलसी सिलावट
खुद घरों को सेनिटाइज करते मंत्री तुलसी सिलावट

कोरोना से निपटना सबसे बड़ी चुनौती

फिलहाल कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई को मंत्री सिलावट ने महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शहर के साथ ग्रामीण इलाकों पर भी हमारी पूरी नजर है. प्रत्येक व्यक्ति तक पूरा राशन भेजा जा रहा है. सेनिटाइजर की मशीन को अपने हाथों से मंत्री सिलावट ने प्रत्येक घर तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर सभी लोग लगातार काम करके कोरोना से निटपने में जुटे हैं. आने वाले समय में सांवेर विधानसभा में उपचुनाव होना है ऐसे में मंत्री सिलावट के द्वारा विधानसभा के हर इलाके में जाकर कोरोना से संबंधित बचाव के जतन किए जा रहे हैं.

इंदौर। मध्यप्रदेश में आने वाले समय में होने वाले उपचुनाव पर कोरोना के चलते भले ही अभी कुछ न कहा जा सकता हो. लेकिन नेता उपचुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं. मंत्री सिलावट भी अपने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं. मंत्री सिलावट पूरी पीपीई किट पहनकर कर्मचारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों को सेनिटाइज करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की.

तुलसी सिलावट, जल संसाधन मंत्री

सांवेर विधानसभा क्षेत्र इंदौर जिले में आती है. जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फेल रहा है. जिससे यहां के हर घर और कॉलोनी को सेनिटाइज किया जा रहा है. जिसका जिम्मा अब खुद मंत्री तुलसी सिलावट ने संभाला. ईटीवी भारत से खास बातचीत में तुलसी सिलावट ने कहा कि आने वाले समय में सांवेर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी भारी भरकम मतों से जीतेगी.

खुद घरों को सेनिटाइज करते मंत्री तुलसी सिलावट
खुद घरों को सेनिटाइज करते मंत्री तुलसी सिलावट

कोरोना से निपटना सबसे बड़ी चुनौती

फिलहाल कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई को मंत्री सिलावट ने महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शहर के साथ ग्रामीण इलाकों पर भी हमारी पूरी नजर है. प्रत्येक व्यक्ति तक पूरा राशन भेजा जा रहा है. सेनिटाइजर की मशीन को अपने हाथों से मंत्री सिलावट ने प्रत्येक घर तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर सभी लोग लगातार काम करके कोरोना से निटपने में जुटे हैं. आने वाले समय में सांवेर विधानसभा में उपचुनाव होना है ऐसे में मंत्री सिलावट के द्वारा विधानसभा के हर इलाके में जाकर कोरोना से संबंधित बचाव के जतन किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.