इंदौर। मध्यप्रदेश में आने वाले समय में होने वाले उपचुनाव पर कोरोना के चलते भले ही अभी कुछ न कहा जा सकता हो. लेकिन नेता उपचुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं. मंत्री सिलावट भी अपने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं. मंत्री सिलावट पूरी पीपीई किट पहनकर कर्मचारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों को सेनिटाइज करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की.
सांवेर विधानसभा क्षेत्र इंदौर जिले में आती है. जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फेल रहा है. जिससे यहां के हर घर और कॉलोनी को सेनिटाइज किया जा रहा है. जिसका जिम्मा अब खुद मंत्री तुलसी सिलावट ने संभाला. ईटीवी भारत से खास बातचीत में तुलसी सिलावट ने कहा कि आने वाले समय में सांवेर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी भारी भरकम मतों से जीतेगी.
कोरोना से निपटना सबसे बड़ी चुनौती
फिलहाल कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई को मंत्री सिलावट ने महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शहर के साथ ग्रामीण इलाकों पर भी हमारी पूरी नजर है. प्रत्येक व्यक्ति तक पूरा राशन भेजा जा रहा है. सेनिटाइजर की मशीन को अपने हाथों से मंत्री सिलावट ने प्रत्येक घर तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर सभी लोग लगातार काम करके कोरोना से निटपने में जुटे हैं. आने वाले समय में सांवेर विधानसभा में उपचुनाव होना है ऐसे में मंत्री सिलावट के द्वारा विधानसभा के हर इलाके में जाकर कोरोना से संबंधित बचाव के जतन किए जा रहे हैं.