इंदौर: एमडीएमए ड्रग्स मामले के आरोपियों को इंदौर जिला कोर्ट में पेश किया गया. दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों के लिए रिमांड की मांग की जिसे कोर्ट ने स्वीकृत करते हुए एक बार फिर आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पकड़े गए आरोपियों के द्वारा कई जानकारी एमडीएमए ड्रग्स के मामले में दी जा रही है, यही वजह है कि पुलिस लगातार आरोपियों की रिमांड मांग रही है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स मामले में करीबन 70 करोड़ रुपए की एमडीएमए ड्रग्स का खुलासा किया गया था, जिसमें पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था. तीन आरोपियों को शुक्रवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय से पूछताछ के लिए दो आरोपियों को पांच दिनों की पीआर पर लिया गया है. वहीं एक आरोपी को जेल भेजा गया है. इसके पहले पेशी में दो और आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.
वेद प्रकाश और दिनेश पुलिस रिमांड पर
पुलिस ने हैदराबाद निवासी मुख्य आरोपी वेद प्रकाश और इंदौर निवासी दिनेश अग्रवाल को पांच दिन का रिमांड मांगा था और कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर स्वीकृत किया है. ताकि आरोपियों के खिलाफ पुलिस अन्य सबूत जुटा सके. लोक अभियोजक ने कोर्ट को बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. हैदराबाद में क्राइम ब्रांच की सर्चिंग में कई सबूत और दस्तावेज जब्त किये जा चुके हैं, जिनसे कई लिंक पुलिस को मिली है, जो आगे और आरोपियों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण साबित होंगे.
फिलहाल, देखना होगा कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कई ड्रग्स तस्करों को चिन्हित किया है, बता दें पिछले काफी दिनों से पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है और इसी कड़ी में पुलिस ने हैदराबाद के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी और वहां से भी कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है.