इंदौर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग की 9वीं मंजिल से गिरने से युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक बिल्डिंग में काम कर रहा था, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. मृतक युवक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है.
गांधीनगर थाना बड़ा बांगड़दा क्षेत्र में सरकारी आवास के तहत हाई राइज बिल्डिंग बिल्डिंगों का निर्माण किया जा रहा है. आरोप है कि काम करवाते वक्त सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा.
संजय नाम का युवक बिल्डिंग के 9वें मंजिल में काम कर रहा था. इसी दौरान वह गिर गया. जिसकी वजह से उसे काफी गंभीर चोट आई थी. गंभीर हालत में संजय को फौरन इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि काम करने के वक्त उसने सेफ्टी फीचर्स का उपयोग नहीं किया था जिस वजह से युवक के परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाया है. वही पुलिस जांच में जुटी हुई है.