इंदौर। इंदौर के खजराना गणेश जल्द ही 250 किलो चांदी से बने सिंहासन पर विराजेंगे. इंदौर के इस गणेश मंदिर की प्रदेश सहित देश में भी मान्यता है. भगवान गणेश के लिए सिंहासन जयपुर की एक कंपनी बना रही है. जल्द ही इस चांदी के सिंहासन को मंदिर में स्थापित किया जाएगा. मंदिर प्रबंधन ने बतााय है कि तिल चतुर्थी पर भगवान गणेश को इस चांदी के सिंहासन पर विराजित किया जाएगा.
![Indore silver throne ready for Ganesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-01-khajrana-pkg-7201450_13012022102955_1301f_1642049995_17.jpg)
180 किलो चांदी भक्तों ने दी दान
तिल चतुर्थी के मौके पर खजराना गणेश जी भक्तों को इसी सिंहासन पर दर्शन देंगे. मंदिर प्रबंधन ने बताया कि जिस चांदी से सिंहासन तैयार किया जा रहा है उसे भक्तों ने दान किया है. मंदिर को पिछले एक साल के दौरान लगभग 180 किलो चांदी दान में मिली है. 50 से 60 किलो चांदी खजराना गणेश मंदिर में ही मौजूद थी. इसे मिलाकर ही भगवान गणेश का सिंहासन बनाया गया है.
जयपुर के कलाकारों ने ही खूबसूरत नक्काशी
गणेश जी के लिए जो 250 किलो चांदी का भव्य सिंहासन तैयार कराया गया है वह जयपुर के कलाकारों ने किया है. जयपुर की कंपनी मेटा ज्वेल प्राइवेट लिमिटेड के कारीगरों ने खूबसूरत नक्काशी वाले इस सिंहासन को 8 से 10 टुकड़ों में तैयार किया है. इन टुकड़ों को इंदौर लाकर जोड़ा जाएगा जो एक भव्य सिंहासन की शक्ल लेंगे. सिंहासन को कंपनी के कारीगर ही मन्दिर में स्थापित करेंगे.मंदिर के प्रबंधक प्रकाश चंद दुबे के मुताबिक सिंहासन बनाने के लिए कंपनी को 3 लाख रुपए की राशि भी दी गई है. (Khajrana Ganesh Temple Indore) (Indore silver throne ready for Ganesh)