इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोरोना बीमारी को लेकर निशाना साधा है. विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पश्चिम बंगाल में जो स्थिति हुई है उसकी जिम्मेदार ममता बनर्जी हैं. बंगाल में हालात इतने खराब होने के बाद ममता बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उम्मीद है इससे कोरोना को रोकने के लिए कोई उचित फैसला लिया जाएगा.
कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. जबकि बंगाल में डेथ रेट भी ज्यादा है. वहां पर लोग अपनी जान बचाने के लिए कोलकाता से उत्तर प्रदेश इलाज कराने जा रहे हैं. पैरामेडिकल स्टाफ को सुरक्षा नहीं होने के कारण कई नर्सेज नौकरी छोड़ कर जा रही हैं. मुझे उम्मीद है कि सर्वदलीय बैठक में ममता बनर्जी इमानदारी से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर योजना बनाएंगी और जो मौत का तांडव पश्चिम बंगाल में चल रहा है वह खत्म होगा.
बंगाल में नहीं मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आंदोलन के कारण ही बचा है. लेकिन आज के दिन पश्चिम बंगाल को भी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करना था. लेकिन उन्हें वहां याद नहीं किया गया इसकी में कड़ी निंदा भी करता हूं.