इंदौर। मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक कम होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस विधायक और प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान का एक फोटो जैसे ही अपने ट्विटर पर शेयर की उस पर विवाद छिड़ गया. पूरे मामले में अब बीजेपी ने मोर्चा संभाल लिया है और देर रात बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल शिकायत दर्ज कराने डीआईजी के पास पहुंचा था. इस दौरान बीजेपी ने डीआईजी से मांग की है कि जीतू पटवारी पर तत्काल प्रकरण दर्ज किया जाए, वहीं बीजेपी विधायक इस मामले में उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से बात करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और राउ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो ट्वीट करते हुए उसमें प्रधानमंत्री के हाथ में एक कटोरा बताया था. जबकि ये फोटो उस समय का था जब प्रधानमंत्री खाली हाथ राम मंदिर का भूमि पूजन कर रहे थे.
इस मामले को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. जीतू पटवारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल देर रात डीआईजी ऑफिस पहुंचा, रात में ही सक्रिय हुए बीजेपी के नेताओं में इंदौर शहर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी और बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ सहित तमाम बड़े नेता शामिल थे.
डीआईजी को सौंपे गए ज्ञापन में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है. साथ ही बीजेपी नगर अध्यक्ष ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के विधायक विधानसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे और जीतू पटवारी की सदस्यता को समाप्त करने की मांग की जाएगी.
इससे पहले भी जीतू पटवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट से मुश्किल में पड़ चुके हैं. पटवारी के द्वारा पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फर्जी विमान की तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसका खुलासा होने पर वो विमान एक निजी कंपनी का पाया गया था. अब एक बार फिर फर्जी ट्वीट करने के कारण जीतू पटवारी कटघरे में हैं.
वहीं प्रदेश भाजपा के सह प्रवक्ता जेपी मूलचंदानी ने जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके बाद नगर भाजपा अध्यक्ष के साथ इंदौर भाजपा के तमाम पदाधिकारियों ने जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग शुरू कर दी है. इसी बीच जीतू पटवारी ने ट्विटर हैंडल से विवादित फोटो डिलीट कर दिया है.