जामताड़ा/इंदौर। सोमवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी (Jamtara Cyber Crime) की. विभिन्न इलाकों में हुई कार्रवाई में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. जिला में ये कार्रवाई दिल्ली और मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने स्थानीय थाना के साथ मिलकर की. जामताड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस को दो साइबर अपराधी (Cyber Criminals Arrested) हाथ लगे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की पुलिस ने काली घोष नामक एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है.
मोबाइल और सिम कार्ड बरामद: जामताड़ा साइबर थाना (Jamtara Cyber Police Station) की पुलिस ने साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को रंगेहाथ पकड़ा है. वहीं साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस साइबर थाना की पुलिस के सहयोग से दो अपराधियों को पकड़ा (Police Arrested Criminals) है. पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों में एक का नाम इंद्र कुमार मंडल बताया गया है, जिसके पास से पुलिस ने मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है.
साइबर अपराध के आरोप में हत्थे चढ़ा प्रोफेसरः दिल्ली पुलिस के द्वारा जहां दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. वहीं जामताड़ा आई मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने काली घोष नामक एक प्रोफेसर (Professor accused of cyber fraud) को पकड़ा है. इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से साइबर अपराध के आरोप में जामताड़ा महिला कॉलेज के प्रोफेसर काली घोष को गिरफ्तार कर लिया है.
23 लाख की साइबर ठगीः मध्य प्रदेश की इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी नेहला ने कैमरे के सामने कुछ बोलना नहीं चाहा. लेकिन इंदौर पुलिस के अनुसार उज्जैन में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी के खाते से निवेश के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी की गयी है. जिसे लेकर इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच (Indore Cyber Crime Branch) में मामला दर्ज किया गया है. इंदौर पुलिस के अनुसार मामले के अनुसंधान के क्रम में 5 साइबर अपराधी पहले से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुके हैं. इस अनुसंधान के आलोक में जामताड़ा के काली घोष नामक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. इंदौर पुलिस द्वारा बताया गया कि 23 लाख ठगी के मामले में 4 लाख 75 हजार रुपए का लेनदेन प्रोफेसर काली घोष के खाते से किया गया है.
इसे भी पढ़ें- GST Fraud in Indore: 500 फर्जी कंपनियों से 700 करोड़ का घोटाला, आरोपियों के पास से जब्त हुआ आधार कार्ड का जखीरा
रिमांड पर गिरफ्तार आरोपीः मध्य प्रदेश और दिल्ली पुलिस (Delhi and MP police) द्वारा गिरफ्तार साइबर अपराधियों को जामताड़ा न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है. न्यायालय के आदेश के आलोक में मध्य प्रदेश इंदौर की पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर प्रोफेसर को अपने साथ ले गयी है. जबकि दिल्ली पुलिस बाकी साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा में ही कैंप कर रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों को लेकर खुलासा होना बाकी है. दिल्ली पुलिस के एसीपी द्वारा पूछने पर बताया गया कि फिलहाल दो साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. बाकी अपराधियों की तलाश की जा रही है और अनुसंधान जारी है, जांच प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल जामताड़ा में दिल्ली पुलिस के साथ साथ हिमाचल प्रदेश की पुलिस भी साइबर अपराधियों की तलाश में जिला में कैंप कर रही है.