इंदौर। शहर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. जो पिछले 6 महीनों से बंद था. हालांकि नगर-निगम इंदौर ने चिड़ियाघर खोले जाने के बाद यहां आने वाले लोगों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत लोगों को पार्क में एंट्री मिलेगी.
पार्क में पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरुरी रहेगा, जबकि मास्क और सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसलिए पार्क में जगह-जगह सैनिटाइजर भी रखा गया है. चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि फिलहाल सीमित संख्या में लोग चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं.
परिसर में सूचना के लिए कई जगहों पर बोर्ड भी लगाए हैं, जबकि लोगों को पिजरों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं. अगर पार्क में कोई बिना मास्क के घूमता मिलेगा को तो उस पर कार्रवाई भी जाएगी.
चिड़िया घर में पर्यटकों को एंट्री के लिए टचलेस व्यवस्था भी की गई है. जिसके माध्यम से टिकट खरीदने के पश्चात मशीन पर स्कैन होने के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है. ताकि किसी भी तरह से संक्रमण फैलने की स्थिति न रहे. चिड़ियाघर में पहुंच रहे पर्यटक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं.