ETV Bharat / city

यह बंदर जानता है अदरक का स्वाद, 'टिया' के लिए दोनों समय जू में बनती है अदरक वाली स्पेशल चाय

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 10:58 PM IST

इंदौर चिड़ियाघर के बंदर टिया को देखकर आप अपने विचार बदल लेंगे. यह कहावद भी आपको झूठी लगने लगेगी. ये बंदर कुछ खास है क्योंकि यह चाय पीता है और वह भी सिर्फ अदरक वाली चाय.

indore special monkey
ये बंदर जानता है अदरक का स्वाद

इंदौर। एक कहावत है कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद लेकिन इंदौर चिड़ियाघर के बंदर टिया को देखकर आप अपने विचार बदल लेंगे. यह कहावद भी आपको झूठी लगने लगेगी. ये बंदर कुछ खास है क्योंकि यह चाय पीता है और वह भी सिर्फ अदरक वाली चाय. जू के फूड जोन में बंदर टिया के लिए सुबह और शाम दोनों टाइम अदरक वाली स्पेशल चाय बनाई जाती है.

ये बंदर जानता है अदरक का स्वाद

रेस्क्यू के दौरान बचाया कर लाया गया टिया को

इंदौर के कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव बताते हैं कि इस बंदर को एक रेस्क्यू के दौरान वन विभाग वाले और कुछ ग्रामीण जू में लेकर आए थे. इसके बाद जू में उसकी देखभाल की गई. यादव बताते हैं कि मां को इलेक्ट्रिक शॉक लगने के वक्त टिया महज 1 दिन की थी. उसकी आंख भी जू में आकर ही खुली थी. करंट लगने से यह घायल हो गया था, रेस्क्यू के बाद जू के स्टाफ ने इसकी खूब देखभाल की और अब यह बंदर उन्हीं के साथ एक दोस्त की तरह रहता है.

अदरक के स्वाद की दीवाना है बंदर

अदरक का स्वाद पहचानने वाला यह बंदर कुछ खास है. मतौर पर बंदरों को फल खाना बेहद पसंद होता है, लेकिन टिया नाम का यह बंदर अदरक के स्वाद का दीवाना है और अदरक वाली चाय ही पीना पसंद करता है. आप अगर इसके पास से अदरक वाली चाय लेकर निकलेंगे तो यह आप के हाथ से चाय का कप छीन लेता है और इत्मिनान से उसे ठंड़ा होने के बाद स्वाद लेते हुए पीता है. टिया को देखकर यही कहने को मजबूर होने पड़ेगा कि बंदर भी अदरक का स्वाद जानता है.

इंदौर। एक कहावत है कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद लेकिन इंदौर चिड़ियाघर के बंदर टिया को देखकर आप अपने विचार बदल लेंगे. यह कहावद भी आपको झूठी लगने लगेगी. ये बंदर कुछ खास है क्योंकि यह चाय पीता है और वह भी सिर्फ अदरक वाली चाय. जू के फूड जोन में बंदर टिया के लिए सुबह और शाम दोनों टाइम अदरक वाली स्पेशल चाय बनाई जाती है.

ये बंदर जानता है अदरक का स्वाद

रेस्क्यू के दौरान बचाया कर लाया गया टिया को

इंदौर के कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव बताते हैं कि इस बंदर को एक रेस्क्यू के दौरान वन विभाग वाले और कुछ ग्रामीण जू में लेकर आए थे. इसके बाद जू में उसकी देखभाल की गई. यादव बताते हैं कि मां को इलेक्ट्रिक शॉक लगने के वक्त टिया महज 1 दिन की थी. उसकी आंख भी जू में आकर ही खुली थी. करंट लगने से यह घायल हो गया था, रेस्क्यू के बाद जू के स्टाफ ने इसकी खूब देखभाल की और अब यह बंदर उन्हीं के साथ एक दोस्त की तरह रहता है.

अदरक के स्वाद की दीवाना है बंदर

अदरक का स्वाद पहचानने वाला यह बंदर कुछ खास है. मतौर पर बंदरों को फल खाना बेहद पसंद होता है, लेकिन टिया नाम का यह बंदर अदरक के स्वाद का दीवाना है और अदरक वाली चाय ही पीना पसंद करता है. आप अगर इसके पास से अदरक वाली चाय लेकर निकलेंगे तो यह आप के हाथ से चाय का कप छीन लेता है और इत्मिनान से उसे ठंड़ा होने के बाद स्वाद लेते हुए पीता है. टिया को देखकर यही कहने को मजबूर होने पड़ेगा कि बंदर भी अदरक का स्वाद जानता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.