ETV Bharat / city

सावधान! ऑनलाइन कंपनी बांट रही जहर, युवक ने ऑर्डर की मौत की खुराक

इंदौर में छत्रीपुरा के रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, बड़ी बात यह है, कि ये जहर युवक ने किसी दुकान से नहीं खरीदा, बल्कि उसने ऑनलाइन वेबसाइट से ऑर्डर किया था, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 6:46 PM IST

इंदौर। एक ऑनलाइन कंपनी के खिलाफ इंदौर में रहने वाले एक परिवार ने संगीन आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस ने कंपनी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है, परिवार का आरोप है कि उनके नौजवान बेटे की मौत की वजह एक ऑनलाइन कंपनी है.

ऑनलाइन जहर मंगाकर आत्महत्या

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की लोधा कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले 18 वर्षीय आदित्य वर्मा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन सुसाइड के इस मामले में एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का नाम सामने आ रहा है, मृतक युवक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्यारी एक कंपनी है, उन आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस की जांच के बाद साफ हो पाएगा.

जहर खाकर सो गया युवक फिर नहीं उठा

29 जुलाई 2021 के दिन आदित्य वर्मा को ऑनलाइन ऑर्डर मिला, जिसके बाद युवक ने पैकेट खोलकर जहर खा लिया, इसके बाद वह सो गया, जब परिजनों को पता चला कि उसने जहर खाया है तो उसे तुरंत चोइथराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 30 जुलाई की सुबह उसे मृत घोषित कर दिया, इसके बाद पूरे मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था, पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि आदित्य की मौत जहर खाने से हुई है.

सुसाइड मामले में एक बड़े ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का नाम आया सामने

अब इस पूरे मामले में एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का नाम सामने क्यों आ रहा है, ये बड़ा सवाल है, जब युवक की मौत हुई और उसका अंतिम संस्कार करने के बाद पिता ने उसके मोबाइल से सुसाइड के कारणों का पता लगाने की कोशिश की, तो सामने आया कि उनके बेटे ने जो जहर खाया है, उसकी डिलेवरी और खरीदी ऑनलाइन की गई थी, मृतक आदित्य ने पहली बार जहर की ऑनलाइन खरीदी का ऑर्डर 20 जुलाई के आसपास किया था, 22 जुलाई को भुगतान न होने की स्थिति में ऑर्डर कैंसिल किया गया था, इसके बाद आदित्य ने दोबारा जहर मंगवाया, तो 28 जुलाई को उसके पास डिलवरी की गई.

ऑनलाइन कंपनी कैसे बेच सकती है जहर ?

जब परिजनों ने आदित्य के सामान को खंगाला तो चार में से एक पावडर का पैकेट उन्हें मिला, आदित्य के चले जाने के बाद उसका पूरा परिवार सदमे है, वहीं पिता का आरोप है कि ऑनलाइन कंपनी की वजह से उनके बेटे की जान चली गई है, फल, फ्रूट बेचकर गुजर बसर करने मृतक के पिता रंजीत वर्मा ने कंपनी के खिलाफ छत्रीपुरा थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत की है, पिता का कहना है कि आज के समय मे खांसी की दवाई भी डॉक्टर के लिखे बगैर मेडिकल दुकान पर नही मिलती है, ऐसे में इतनी बड़ी कंपनी कैसे जहर बेच रही है, जबकि दवाओं से लेकर ऐसी वस्तुओं को बेचने को लेकर कानूनी प्रावधान है.

Live Suicide: फेसबुक पर किया लाइव और लगा ली फांसी, सुबह तक चलता रहा लाइव

मृतक के पिता ने इंसाफ की लगाई गुहार

मृतक के पिता पुलिस को सबूत देकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें इंसाफ देने की मांग कर रहे हैं, ताकि फिर किसी बेटे की जान न जाये और फिर किसी परिवार के घर का चिराग न बुझे. सुसाइड कर जान देने वाले आदित्य के पिता रंजीत वर्मा ने कंपनी पर हत्या का आरोप लगाया है, पिता की मानें तो उसने पुलिस की शरण ली और अब वो बस ये चाहते है कि उनकी शिकायत और सबूतों के आधार पर कंपनी पर कार्रवाई की जाए. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

इंदौर। एक ऑनलाइन कंपनी के खिलाफ इंदौर में रहने वाले एक परिवार ने संगीन आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस ने कंपनी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है, परिवार का आरोप है कि उनके नौजवान बेटे की मौत की वजह एक ऑनलाइन कंपनी है.

ऑनलाइन जहर मंगाकर आत्महत्या

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की लोधा कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले 18 वर्षीय आदित्य वर्मा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन सुसाइड के इस मामले में एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का नाम सामने आ रहा है, मृतक युवक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्यारी एक कंपनी है, उन आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस की जांच के बाद साफ हो पाएगा.

जहर खाकर सो गया युवक फिर नहीं उठा

29 जुलाई 2021 के दिन आदित्य वर्मा को ऑनलाइन ऑर्डर मिला, जिसके बाद युवक ने पैकेट खोलकर जहर खा लिया, इसके बाद वह सो गया, जब परिजनों को पता चला कि उसने जहर खाया है तो उसे तुरंत चोइथराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 30 जुलाई की सुबह उसे मृत घोषित कर दिया, इसके बाद पूरे मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था, पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि आदित्य की मौत जहर खाने से हुई है.

सुसाइड मामले में एक बड़े ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का नाम आया सामने

अब इस पूरे मामले में एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का नाम सामने क्यों आ रहा है, ये बड़ा सवाल है, जब युवक की मौत हुई और उसका अंतिम संस्कार करने के बाद पिता ने उसके मोबाइल से सुसाइड के कारणों का पता लगाने की कोशिश की, तो सामने आया कि उनके बेटे ने जो जहर खाया है, उसकी डिलेवरी और खरीदी ऑनलाइन की गई थी, मृतक आदित्य ने पहली बार जहर की ऑनलाइन खरीदी का ऑर्डर 20 जुलाई के आसपास किया था, 22 जुलाई को भुगतान न होने की स्थिति में ऑर्डर कैंसिल किया गया था, इसके बाद आदित्य ने दोबारा जहर मंगवाया, तो 28 जुलाई को उसके पास डिलवरी की गई.

ऑनलाइन कंपनी कैसे बेच सकती है जहर ?

जब परिजनों ने आदित्य के सामान को खंगाला तो चार में से एक पावडर का पैकेट उन्हें मिला, आदित्य के चले जाने के बाद उसका पूरा परिवार सदमे है, वहीं पिता का आरोप है कि ऑनलाइन कंपनी की वजह से उनके बेटे की जान चली गई है, फल, फ्रूट बेचकर गुजर बसर करने मृतक के पिता रंजीत वर्मा ने कंपनी के खिलाफ छत्रीपुरा थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत की है, पिता का कहना है कि आज के समय मे खांसी की दवाई भी डॉक्टर के लिखे बगैर मेडिकल दुकान पर नही मिलती है, ऐसे में इतनी बड़ी कंपनी कैसे जहर बेच रही है, जबकि दवाओं से लेकर ऐसी वस्तुओं को बेचने को लेकर कानूनी प्रावधान है.

Live Suicide: फेसबुक पर किया लाइव और लगा ली फांसी, सुबह तक चलता रहा लाइव

मृतक के पिता ने इंसाफ की लगाई गुहार

मृतक के पिता पुलिस को सबूत देकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें इंसाफ देने की मांग कर रहे हैं, ताकि फिर किसी बेटे की जान न जाये और फिर किसी परिवार के घर का चिराग न बुझे. सुसाइड कर जान देने वाले आदित्य के पिता रंजीत वर्मा ने कंपनी पर हत्या का आरोप लगाया है, पिता की मानें तो उसने पुलिस की शरण ली और अब वो बस ये चाहते है कि उनकी शिकायत और सबूतों के आधार पर कंपनी पर कार्रवाई की जाए. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.