इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र और भंवरकुआं थाना में रहने वाले एक युवक और एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ने प्रेमिका का फोटो देखते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या की, वहीं एक व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल दोनों ही मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. (Indore young man and person hanged)
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: पहली घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी की है. मुसाखेड़ी में रहने वाले 25 वर्षीय सम्रत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक मंदसौर का रहने वाला था, लेकिन इंदौर में एक बैग कंपनी में बैग बनाने का काम करता था. युवक 4 दिन पहले ही मुसाखेड़ी क्षेत्र में किराए पर रहने के लिए आया था. जिस कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की उस कमरे में वे अकेला ही रहता था. जब काफी समय तक युवक अपने कमरे से नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने उसका दरवाजा खटखटाया. किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिलने पर रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा. इसके बाद युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला. उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पुलिस ने शव को भेजा.
प्रेम प्रसंग की जताई जा रही आशंका: पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां से पुलिस को एक लड़की की फोटो फ्रेम में मिली. पुलिस ने इसके आधार पर संभावना जताते हुए कहा है कि फोटो फ्रेम वाली लड़की संभवत इस युवक की प्रेमिका होगी. उसी के चलते इसने इस तरह का कदम उठाया होगा. फिलहाल मृतक युवक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है, और पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. मृतक के पास से अभी तक किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. (Indore Crime News)
चाय वाले ने लगाई फांसी: दूसरी घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. पिपलिया राव में रहने वाले रमेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि रमेश क्षेत्र में ही चाय की दुकान चलाता था, लेकिन उसने कई लोगों से ब्याज पर पैसा उधार ले लिया था. इसकी वजह से उसे पैसा देने वाले लोग काफी परेशान कर रहे थे, और इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसे परेशान करने वाले सूदखोरों के नाम लिखे हैं. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है, और पूरे मामले की जांच की जा रही है.