ETV Bharat / city

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प हैं सूर्य कुमार यादव, पावर प्ले का सबसे अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं स्काई

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 4:25 PM IST

टी 20 विश्व कप अक्टूबर में खेला जाना है, इसके पहले आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ही भारतीय टीम प्रबंधन को अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन तैयार करना है. इसके पहले भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित मिलकर एशिया कप में स्काई के साथ ओपनिंग के विकल्प पर विचार कर सकते हैं. उनके शॉट की रेंज इतनी हाई है कि वह ऑफ स्टम्प के बाहर वाली गेंदों को भी बहुत खूबसूरती से ऑन साइड में खेल कर चौका और छक्का बटोर सकते हैं. उनके पास अपर कट, स्कूप, पैडल स्वीप, पिकअप शाट, ऑन द राइज स्ट्रेट ड्राइव, स्लाग स्वीप जैसी मैदान के चारों ओर खेलने वाली रेंज है. (Indore Rohit should open with surya kumar yadav)

power play best option sky
ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प हैं सूर्य कुमार

इंदौर/हैदराबाद। दुबई में चल रहे टी 20 एशिया कप में भारतीय सलामी जोड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए उस पर पुनर्विचार की जरूरत महसूस हो रही है. लंबे ब्रेग के बाद लौटे उपकप्तान केएल राहुल अपनी फार्म वापस पाने के लिए जूझ रहे हैं. भारतीय टीम एशिया कप के बाद आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलने जा रही है. इसलिए भारतीय टीम प्रबंधन को रोहित शर्मा के साथ सूर्य कुमार यादव को उतारकर नये ओपनिंग विकल्प पर विचार करना चाहिए. टी 20 विश्व कप अक्टूबर में खेला जाना है. इसके पहले आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ही भारतीय टीम प्रबंधन को अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन तैयार करना है. इसके पहले भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित मिलकर एशिया कप में स्काई के साथ ओपनिंग के विकल्प पर विचार कर सकते हैं. एशिया कप भी बड़ा टूर्नामेंट है, अगर स्काई और रोहित की जोड़ी सफल होती है तो विश्व कप में भारतीय टीम का परचम लहराने की संभावना भी बहुत बढ़ जाएगी. वैसे तो पहले रोहित और विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत का विकल्प चुना जाना था. लेकिन कोहली की लगातार असफलता के चलते कोच द्रविड़ और टीम प्रबंधन को यह विचार त्यागना पड़ा. इसके बाद कोहली ने एशिया कप में सिंगापुर के खिलाफ अर्द्धशतक जमाकर अपनी फार्म वापसी के संकेत दिए हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भी एशिया कप के पहले मैच में 30 प्लस का स्कोर किया था. लेकिन उस मैच में उनकी शुरुआत ठीक नहीं हुई थी. पहली गेंद पर स्लिप में उनका कैच छूट गया था. इसके बाद लगातार कई गेंदों पर आफ स्टम्प पर बीट भी हुए थे. सिंगापुर के विरुद्ध कोहली के पचासे को ज्यादा महत्व नहीं दिया जा सकता क्योंकि सिंगापुर आईसीसी रैकिंग में बहुत नीचे और अपेक्षाकृत बहुत कमजोर टीम है. (T 20 power play best option Sky)

मिस्टर 360 डिग्री हैं सूर्य कुमारः दक्षिण अफ्रीका के विस्फाेटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बाद सूर्य कुमार यादव को विश्व क्रिकेट में मिस्टर 360 का खिताब मिल चुका है, केएल राहुल की जगह फिलहाल टी 20 विश्व कप के लिए सूर्या बेहतर सलामी बल्लेबाज नजर आ रहे हैं. विश्व क्रिकेट में जिन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज थोड़ा खौफ खाते हैं उनमें सूर्या भी एक हैं.स्काई तेज गेंदबाज और स्पिनरों को एक समान खेलने में सक्षम हैं. ( Indore High Range of Shots Surya)

पावर प्ले का सबसे बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं स्काईः सूर्य कुमार यादव जिनको उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई टीम के साथियों ने "स्काई" का खूबसूरत निकनेम दिया है, पावर प्ले का सबसे अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं. उनके शाट की रेंज इतनी हाई है कि वह आफ स्टम्प के बाहर वाली गेंदों को भी बहुत खूबसूरती से ऑन साइड में खेल कर चौका और छक्का बटोर सकते हैं. उनके पास अपर कट, स्कूप, पैडल स्वीप, पिकअप शाट, ऑन द राइज स्ट्रेट ड्राइव, स्लाग स्वीप जैसी मैदान के चारो ओर खेलने वाली रेंज है. यह रेंज टीम इंडिया के अन्य किसी खिलाड़ी के पास नहीं. इसका फायदा यह होगा कि अगर भारतीय टीम पावर प्ले में बगैर किसी नुकसान के छह में से चार मैचों में भी 50 प्लस का स्कोर खड़ा कर लेती है, तो उसके बाद केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधर टीम इंडिया का स्कोर लगभग हर मैच पौने दो सौ या उसके पार पहुंचा सकते हैं. अच्छी शुरुआत मिलने से केएल राहुल और विराट कोहली के ऊपर से भी दबाव कम हो जाएगा. साथ ही कप्तान रोहित ऊपर भी दबाव कम पड़ेगा. राहुल वनडे के लिए बेस्ट ओपनर जरूर हैं क्योंकि वह शुरुआत में सेट होने के लिए थोड़ा समय लेते हैं इसके बाद वह भी आक्रामक शाट खेलने में सक्षम है . टी 20 में उन्हें यह समय नहीं मिल पाता है.

सातवें आसमान पर है स्काई का आत्मविश्वासः स्काई का आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर है. उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि वह ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आकर आतें हैं. उन्हें अपनी शाट खेलने से पहले सेट होने में मात्र तीन या चार गेंदों का समय लगता है. आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द ही मिस्टर आईपीएल का खिताब भी मिलने वाला है. यह खिताब अभी तक बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के पास है. स्काई की खौफनाक बल्लेबाजी का अंदाजा सिंगापुर के खिलाफ पिछले मैच में जमाये गए अर्द्धशतक और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में लगाए विस्फोटक शतक से लगाया जा सकता है. उनके इस शतक की इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी. स्काई ने उस मैच मे मात्र 55 गेंदों पर 6 छक्के और 14 चौकों की मदद से बेखौफ 117 रनों की पारी खेली थी. उन्हें जहां अपना पहला अर्द्धशतक पूरा करने में 39 गेंदे लगीं थीं वही दूसरा अर्द्धशतक मात्र 16 गेंदों पर जड़ दिया था. कोच राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधन को एक गंभीरता से रोहित और स्काई की ओपनिंग जोड़ी के बारे में अवश्य विचार करना चाहिए. (Rohit should open with surya kumar yadav)

इंदौर/हैदराबाद। दुबई में चल रहे टी 20 एशिया कप में भारतीय सलामी जोड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए उस पर पुनर्विचार की जरूरत महसूस हो रही है. लंबे ब्रेग के बाद लौटे उपकप्तान केएल राहुल अपनी फार्म वापस पाने के लिए जूझ रहे हैं. भारतीय टीम एशिया कप के बाद आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलने जा रही है. इसलिए भारतीय टीम प्रबंधन को रोहित शर्मा के साथ सूर्य कुमार यादव को उतारकर नये ओपनिंग विकल्प पर विचार करना चाहिए. टी 20 विश्व कप अक्टूबर में खेला जाना है. इसके पहले आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ही भारतीय टीम प्रबंधन को अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन तैयार करना है. इसके पहले भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित मिलकर एशिया कप में स्काई के साथ ओपनिंग के विकल्प पर विचार कर सकते हैं. एशिया कप भी बड़ा टूर्नामेंट है, अगर स्काई और रोहित की जोड़ी सफल होती है तो विश्व कप में भारतीय टीम का परचम लहराने की संभावना भी बहुत बढ़ जाएगी. वैसे तो पहले रोहित और विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत का विकल्प चुना जाना था. लेकिन कोहली की लगातार असफलता के चलते कोच द्रविड़ और टीम प्रबंधन को यह विचार त्यागना पड़ा. इसके बाद कोहली ने एशिया कप में सिंगापुर के खिलाफ अर्द्धशतक जमाकर अपनी फार्म वापसी के संकेत दिए हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भी एशिया कप के पहले मैच में 30 प्लस का स्कोर किया था. लेकिन उस मैच में उनकी शुरुआत ठीक नहीं हुई थी. पहली गेंद पर स्लिप में उनका कैच छूट गया था. इसके बाद लगातार कई गेंदों पर आफ स्टम्प पर बीट भी हुए थे. सिंगापुर के विरुद्ध कोहली के पचासे को ज्यादा महत्व नहीं दिया जा सकता क्योंकि सिंगापुर आईसीसी रैकिंग में बहुत नीचे और अपेक्षाकृत बहुत कमजोर टीम है. (T 20 power play best option Sky)

मिस्टर 360 डिग्री हैं सूर्य कुमारः दक्षिण अफ्रीका के विस्फाेटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बाद सूर्य कुमार यादव को विश्व क्रिकेट में मिस्टर 360 का खिताब मिल चुका है, केएल राहुल की जगह फिलहाल टी 20 विश्व कप के लिए सूर्या बेहतर सलामी बल्लेबाज नजर आ रहे हैं. विश्व क्रिकेट में जिन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज थोड़ा खौफ खाते हैं उनमें सूर्या भी एक हैं.स्काई तेज गेंदबाज और स्पिनरों को एक समान खेलने में सक्षम हैं. ( Indore High Range of Shots Surya)

पावर प्ले का सबसे बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं स्काईः सूर्य कुमार यादव जिनको उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई टीम के साथियों ने "स्काई" का खूबसूरत निकनेम दिया है, पावर प्ले का सबसे अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं. उनके शाट की रेंज इतनी हाई है कि वह आफ स्टम्प के बाहर वाली गेंदों को भी बहुत खूबसूरती से ऑन साइड में खेल कर चौका और छक्का बटोर सकते हैं. उनके पास अपर कट, स्कूप, पैडल स्वीप, पिकअप शाट, ऑन द राइज स्ट्रेट ड्राइव, स्लाग स्वीप जैसी मैदान के चारो ओर खेलने वाली रेंज है. यह रेंज टीम इंडिया के अन्य किसी खिलाड़ी के पास नहीं. इसका फायदा यह होगा कि अगर भारतीय टीम पावर प्ले में बगैर किसी नुकसान के छह में से चार मैचों में भी 50 प्लस का स्कोर खड़ा कर लेती है, तो उसके बाद केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधर टीम इंडिया का स्कोर लगभग हर मैच पौने दो सौ या उसके पार पहुंचा सकते हैं. अच्छी शुरुआत मिलने से केएल राहुल और विराट कोहली के ऊपर से भी दबाव कम हो जाएगा. साथ ही कप्तान रोहित ऊपर भी दबाव कम पड़ेगा. राहुल वनडे के लिए बेस्ट ओपनर जरूर हैं क्योंकि वह शुरुआत में सेट होने के लिए थोड़ा समय लेते हैं इसके बाद वह भी आक्रामक शाट खेलने में सक्षम है . टी 20 में उन्हें यह समय नहीं मिल पाता है.

सातवें आसमान पर है स्काई का आत्मविश्वासः स्काई का आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर है. उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि वह ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आकर आतें हैं. उन्हें अपनी शाट खेलने से पहले सेट होने में मात्र तीन या चार गेंदों का समय लगता है. आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द ही मिस्टर आईपीएल का खिताब भी मिलने वाला है. यह खिताब अभी तक बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के पास है. स्काई की खौफनाक बल्लेबाजी का अंदाजा सिंगापुर के खिलाफ पिछले मैच में जमाये गए अर्द्धशतक और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में लगाए विस्फोटक शतक से लगाया जा सकता है. उनके इस शतक की इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी. स्काई ने उस मैच मे मात्र 55 गेंदों पर 6 छक्के और 14 चौकों की मदद से बेखौफ 117 रनों की पारी खेली थी. उन्हें जहां अपना पहला अर्द्धशतक पूरा करने में 39 गेंदे लगीं थीं वही दूसरा अर्द्धशतक मात्र 16 गेंदों पर जड़ दिया था. कोच राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधन को एक गंभीरता से रोहित और स्काई की ओपनिंग जोड़ी के बारे में अवश्य विचार करना चाहिए. (Rohit should open with surya kumar yadav)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.