इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित भेरू घाट पर लगातार भीषण एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. आज एक बस अचानक पलटने की घटना सामने आई है, जिसमें कई लोग सवार थे. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. इंदौर से खंडवा जा रही बस जब भेरु घाट पर पहुंची तो, तेज रफ्तार होने के कारण बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई.
भीषण हादसे में कई घायल: इस भीषण हादस में 6 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. घटनास्थल पर 12 एंबुलेंस भेजी गई है, रेस्क्यू कार्य जारी है. इंदौर ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता का कहना है कि यात्रियों का रेस्क्यू कर इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया जा रहा है, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. माना जा रहा है कि मौत के आंकड़े के साथ गंभीर घायल यात्रियों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है.
मुआवजे का ऐलान: हादसे में जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये देने का ऐलान किया गया है, इसके साथ ही घायलों को उपचार के लिए 50-50 हजार रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी.