इंदौर। पीएससी (PSC) की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. (PSS Student Commits Suicide) साथ रहने वाली लड़की ने जब छात्रा को देखा तो पुलिस और परिवार वालों को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस को छात्रा के रूम से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट के आधार पर माामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. युवती रीवा जिले की थी जो भंवरकुआं थाना क्षेत्र में हॉस्टल में रहकर तैयारी कर रही थी.
तनाव में थी युवती: छात्रा ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने बताया कि, छात्रा की पढ़ाई में मदद करने वाले रीवा के असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ पुष्कर से उसकी दोस्ती हो गई थी. फिर दोनों में प्यार हो गया. युवक ने मृतका को शादी करने का झांसा देकर उसका शोषण भी किया, लेकिन जब युवक ने कहीं और शादी कर ली तो मृतका तनाव में आ गई और आत्महत्या कर ली.
असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार: जानकारी मिलने के बाद मृतिका के परिजन भी रीवा से इंदौर पहुंच गए. पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है. मृतका ने सुसाइड नोट में अपने भाई को असिस्टेंट कमिश्नर से बदला लेने की बात भी लिखी थी. बता दें कि मृतका के पिता आर्मी में थे, लेकिन उनकी मौत हो चुकी है. परिवार में मां और भाई है. वहीं भाई एक निजी कंपनी में प्रयागराज में काम करता है.